ETV Bharat / state

भारत की 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल - scotland movie

फिल्म 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है. फिल्म के डॉयरेक्टर मनीष बतातें हैं कि जिस तरह हमारे देश में रेप की घटनाएं बढ़ी हैं. यह फिल्म समाज की मनोवृत्ति में बदलाव पैदा करने में अहम रोल अदा करेगी.

etv bharat.
फिल्म के डॉयरेक्टर मनीष वात्सल्य.
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:29 AM IST

पूर्णिया: बिहार के लाल ने कामयाबी के तमाम मुकामों पर अपने झंडे गाड़ने के बाद अब सिनेमा की दुनिया में भी कमाल कर दिखाया है. पूर्णिया के फिल्म डायरेक्टर मनीष वात्सल्य की मूवी 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है.

वहीं, 62 से भी अधिक इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी 'स्कॉटलैंड' के ऑस्कर में नामित होने पर मनीष के गृह जिले में जश्न का माहौल है. लोग उनकी इस कामयाबी से खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

बधाई देने वालों का लगा तांता
इस कामयाबी पर फिल्म डायरेक्टर मनीष वात्सल्य जितने उत्साहित हैं. उससे कहीं ज्यादा उत्साह की लहर उनके शहर पूर्णिया में है. उनकी फिल्म के ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने के बाद उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनकी यह फिल्म 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर का ताज अपने नाम करे. इसे लेकर मनीष के परिवार, दोस्तों और पूरे शहर में मंदिरों में मिन्नते करनी भी शुरू कर दी हैं.

'विश्वास था कि मनीष बिहार का मान बढ़ाएगा'
ईटीवी भारत की टीम शुक्रवार को शहर के सिपाही टोला इलाके में स्थित उनके घर पहुंची. जहां मनीष और उनके परिजन इस कामयाबी पर जश्न मनाते नजर आए. बेटे की इस कामयाबी पर ईटीवी भारत से बात करते हुए मनीष के पिता शंभूनाथ मिश्रा ने बताया कि उनका सिर फक्र से ऊंचा हो गया है.

उन्होंने मनीष की कामयाबी को बिहार की कामयाबी बताया. उन्होंने कहा कि मनीष की रचनात्मक प्रतिभा, हौसले और जिद को देख इन्हें पहले से ही यह विश्वास था कि मनीष एक रोज दुनिया भर में बिहार का मान बढ़ाएगा. मनीष की मां हिरण मिश्रा ने बताया कि जैसे ही लोगों को मनीष की मूवी 'स्कॉटलैंड' के ऑस्कर की रेस में शामिल होने की बात मालूम हो रही है. लोग फोन कर बधाइयां दे रहे हैं.

खुशी से फूली नहीं समा रहीं मनीष की बहन
मनीष की बहन और उनके परिवार वाले इस कामयाबी के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी बहन ममता झा ने बताया कि फिल्मी दुनिया को लेकर उनकी दीवानगी को देखकर पहले से ही ऐसा लगता था. मनीष के मेहनत का लोहा देश ही नहीं बल्कि दुनिया मानेगी. डांस, एक्टिंग और लेखनी में वे बचपन में ही ऐसे रम गए थे कि उनकी खुद की डेवलप की हुई एक धुन जर्मनी गई. असल में यही वह वक्त था, जब मनीष के ख्वाहिशों की उड़ान शुरू हुई थी.

मनीष की उपलब्धियों पर एक नजर

मनीष को बॉलीवुड में पहला ब्रेक मुंबई आने के ठीक 5 साल बाद 2006 में मिला. इस तरह कैलाश खेर के एलबम 'तेरी दीवानी' के जरिए मनीष ने बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखा. कैलाश का यह एलबम मनीष के ठहरे करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुआ.

वहीं रवि किशन की स्टारर हिंदी फिल्म 'जीना है तो ठोक डाल' मनीष की पहली फिल्म रही. मनीष पूर्णिया और मुंबई में शूट हुई इस फिल्म के डायरेक्टर रहे. साथ ही लीड हीरो भी अदा किया. वहीं, 2012 में आई इस फिल्म ने देशभर के सिनेमाघरों में खासी वाहवाही बटोरी.

साल 2018 में देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई नील नितिन मुकेश की स्टारर फिल्म 'दशहरा' मनीष की दूसरी फिल्म रही. इस फिल्म की कामयाबी ने मनीष को सफलता के शिखर तक पहुंचाया. वहीं, साल 2018 में देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हुई दशहरा को भी खासी कामयाबी मिली.

भारत की 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल.

क्राइम थ्रिलर मूवी है 'स्कॉटलैंड'

फिल्म डायरेक्टर मनीष ने बताया कि स्कॉटलैंड क्राइम थ्रिलर मूवी है. जो कि बांग्लादेश की सच्ची घटना पर आधारित है. वहीं, इस फिल्म का मेन किरदार हरक्यूलिस है. जिसे स्कॉटलैंड पुलिस के एक्स ऑफिसर रह चुके ऐडम सैनी ने निभाया है. फिल्म में रेप की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को हरक्यूलिस नाम का एक युवक एक-एक कर मौत के घाट उतारता है. इस फिल्म की स्टोरी ऐडम सैनी ने लिखी है. वहीं, स्क्रीनप्ले और डायलॉग पीयूष प्रयांक के हैं. फिल्म को मनीष वात्सल्य और जाइना इब्रूक की प्रोड्यूसर कंपनी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

'फिल्म का मकसद समाज में बदलाव लाना'
मनीष बतातें हैं कि जिस तरह हमारे देश में रेप की घटनाएं बढ़ी हैं. यह फिल्म समाज की मनोवृत्ति में बदलाव पैदा करने में अहम रोल अदा करेगी. उनकी इस फिल्म का असल मकसद समाज में बदलाव लाना है ना कि महज पैसे कमाना. हालांकि एक इत्तेफाक यह भी है कि इस फिल्म के 3 किरदार ऐसे हैं जो पहले भी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म में काम कर चुके हैं.

पूर्णिया: बिहार के लाल ने कामयाबी के तमाम मुकामों पर अपने झंडे गाड़ने के बाद अब सिनेमा की दुनिया में भी कमाल कर दिखाया है. पूर्णिया के फिल्म डायरेक्टर मनीष वात्सल्य की मूवी 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है.

वहीं, 62 से भी अधिक इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी 'स्कॉटलैंड' के ऑस्कर में नामित होने पर मनीष के गृह जिले में जश्न का माहौल है. लोग उनकी इस कामयाबी से खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

बधाई देने वालों का लगा तांता
इस कामयाबी पर फिल्म डायरेक्टर मनीष वात्सल्य जितने उत्साहित हैं. उससे कहीं ज्यादा उत्साह की लहर उनके शहर पूर्णिया में है. उनकी फिल्म के ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने के बाद उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनकी यह फिल्म 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर का ताज अपने नाम करे. इसे लेकर मनीष के परिवार, दोस्तों और पूरे शहर में मंदिरों में मिन्नते करनी भी शुरू कर दी हैं.

'विश्वास था कि मनीष बिहार का मान बढ़ाएगा'
ईटीवी भारत की टीम शुक्रवार को शहर के सिपाही टोला इलाके में स्थित उनके घर पहुंची. जहां मनीष और उनके परिजन इस कामयाबी पर जश्न मनाते नजर आए. बेटे की इस कामयाबी पर ईटीवी भारत से बात करते हुए मनीष के पिता शंभूनाथ मिश्रा ने बताया कि उनका सिर फक्र से ऊंचा हो गया है.

उन्होंने मनीष की कामयाबी को बिहार की कामयाबी बताया. उन्होंने कहा कि मनीष की रचनात्मक प्रतिभा, हौसले और जिद को देख इन्हें पहले से ही यह विश्वास था कि मनीष एक रोज दुनिया भर में बिहार का मान बढ़ाएगा. मनीष की मां हिरण मिश्रा ने बताया कि जैसे ही लोगों को मनीष की मूवी 'स्कॉटलैंड' के ऑस्कर की रेस में शामिल होने की बात मालूम हो रही है. लोग फोन कर बधाइयां दे रहे हैं.

खुशी से फूली नहीं समा रहीं मनीष की बहन
मनीष की बहन और उनके परिवार वाले इस कामयाबी के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी बहन ममता झा ने बताया कि फिल्मी दुनिया को लेकर उनकी दीवानगी को देखकर पहले से ही ऐसा लगता था. मनीष के मेहनत का लोहा देश ही नहीं बल्कि दुनिया मानेगी. डांस, एक्टिंग और लेखनी में वे बचपन में ही ऐसे रम गए थे कि उनकी खुद की डेवलप की हुई एक धुन जर्मनी गई. असल में यही वह वक्त था, जब मनीष के ख्वाहिशों की उड़ान शुरू हुई थी.

मनीष की उपलब्धियों पर एक नजर

मनीष को बॉलीवुड में पहला ब्रेक मुंबई आने के ठीक 5 साल बाद 2006 में मिला. इस तरह कैलाश खेर के एलबम 'तेरी दीवानी' के जरिए मनीष ने बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखा. कैलाश का यह एलबम मनीष के ठहरे करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुआ.

वहीं रवि किशन की स्टारर हिंदी फिल्म 'जीना है तो ठोक डाल' मनीष की पहली फिल्म रही. मनीष पूर्णिया और मुंबई में शूट हुई इस फिल्म के डायरेक्टर रहे. साथ ही लीड हीरो भी अदा किया. वहीं, 2012 में आई इस फिल्म ने देशभर के सिनेमाघरों में खासी वाहवाही बटोरी.

साल 2018 में देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई नील नितिन मुकेश की स्टारर फिल्म 'दशहरा' मनीष की दूसरी फिल्म रही. इस फिल्म की कामयाबी ने मनीष को सफलता के शिखर तक पहुंचाया. वहीं, साल 2018 में देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हुई दशहरा को भी खासी कामयाबी मिली.

भारत की 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल.

क्राइम थ्रिलर मूवी है 'स्कॉटलैंड'

फिल्म डायरेक्टर मनीष ने बताया कि स्कॉटलैंड क्राइम थ्रिलर मूवी है. जो कि बांग्लादेश की सच्ची घटना पर आधारित है. वहीं, इस फिल्म का मेन किरदार हरक्यूलिस है. जिसे स्कॉटलैंड पुलिस के एक्स ऑफिसर रह चुके ऐडम सैनी ने निभाया है. फिल्म में रेप की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को हरक्यूलिस नाम का एक युवक एक-एक कर मौत के घाट उतारता है. इस फिल्म की स्टोरी ऐडम सैनी ने लिखी है. वहीं, स्क्रीनप्ले और डायलॉग पीयूष प्रयांक के हैं. फिल्म को मनीष वात्सल्य और जाइना इब्रूक की प्रोड्यूसर कंपनी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

'फिल्म का मकसद समाज में बदलाव लाना'
मनीष बतातें हैं कि जिस तरह हमारे देश में रेप की घटनाएं बढ़ी हैं. यह फिल्म समाज की मनोवृत्ति में बदलाव पैदा करने में अहम रोल अदा करेगी. उनकी इस फिल्म का असल मकसद समाज में बदलाव लाना है ना कि महज पैसे कमाना. हालांकि एक इत्तेफाक यह भी है कि इस फिल्म के 3 किरदार ऐसे हैं जो पहले भी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म में काम कर चुके हैं.

Intro:आकाश कुमार (पूर्णिया)
special report ।

कामयाबी के तमाम मुकामों पर अपने झंडे गाड़ने के बाद अब सिनेमा की दुनिया में भी बिहार के लाल ने कमाल कर दिखाया है। पूर्णिया से आने वाले फ़िल्म डायरेक्टर मनीष वात्सल्य की मूवी 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है। वहीं 62 से भी अधिक इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी इस फ़िल्म के ऑस्कर में नामित होने पर मनीष के गृह जिले में त्योहार का माहौल है। लोग उनकी इस कामयाबी से फुले नहीं समा रहे।


Body:शुरू हुआ मनीष की फ़िल्म के लिए मिन्नतों का दौड़...

बकायदा इस कामयाबी पर जितने उत्साहित फ़िल्म डायरेक्टर मनीष वात्सल्य दिखाई दे रहे हैं। उत्साह की कुछ ऐसी ही लहर उनके शहर पूर्णिया में है। वहीं ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने के बाद एक ओर जहां बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं
उनकी यह फिल्म 'स्कॉटलैंड' ऑस्कर का ताज अपने नाम कर आए। इसे लेकर मनीष के परिवार, दोस्त और समूचे शहर ने मंदिरों के आगे मिन्नते करनी भी शुरू कर दी हैं।


मनीष के गृह जिले में दिख रहा पर्व का माहौल....

वहीं फ़िल्म डायरेक्ट मनीष के मिराकल पर मनीष के परिवार और उनके शहर के लोगों के रिएक्शन जानने ईटीवी भारत की
टीम शहर के सिपाही टोला इलाके में स्थित उनके घर पहुंची। जहां मनीष और उनके परिवार वाले मनीष की इस कामयाबी पर जश्न मनाते नजर आए। वहीं बधाई देने घर तक आने वाले मेहमानों का मिठाईयां खिलाकर मुंह मीठा कराने का दौड़ जारी है।


बेटे की कामयाबी से गदगद दिख रहे पिता....


बेटे की इस कामयाबी पर ईटीवी भारत से बात करते हुए मनीष के पिता शंभूनाथ मिश्रा ने बताया कि बेटे की इस कामयाबी के बाद फक्र से ऊंचा हो गया है। वहीं मनीष की इस कामयाबी को अकेले मनीष की ही नहीं बिहार की कामयाबी बताई है। दरअसल इनकी मानें तो मनीष की रचनात्मक प्रतिभा ,हौसले और जिद को देख इन्हें पहले से ही यह विश्वास था। कि मनीष एक रोज दुनिया भर में बिहार का मान बढ़ाएगा।

1 bite- पिता -शंभूनाथ मिश्रा

मनीष के घर शुरू हुआ बधाईयों का सिलसिला...


मनीष की मां हिरण मिश्रा बताती हैं कि जैसे-जैसे लोगों को कानों-कान मनीष की मूवी स्कॉटलैंड के ऑस्कर की रेस में शामिल होने की बात मालूम हो रही है। फोन कर बधाइयों का दौड़ शुरू हो गया है। परिवार और इलाके के लोग भी मनीष की इस कामयाबी पर बधाई देने घर तक पहुंचने लगे हैं। वहीं ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई मनीष की यह फ़िल्म सिनेमा जगत का यह सर्वश्रेष्ठ अवार्ड अपने नाम कर लाए इसके लिए मनीष की मां ही नहीं बल्कि मनीष के परिवार और शहर के लोगों ने भगवान से मिन्नते मांगनी शुरू कर दी है।

2 बाईट- मां- हिरण मिश्रा

फूली नहीं समा रहीं मनीष की बहन....

वहीं मनीष की बहन और उनके परिवार वाले मनीष की इस कामयाबी के बाद फुले नहीं समा रहे। मनीष की बहन ममता झा कहती हैं फिल्मी दुनिया को लेकर उनकी दीवानगी को देखकर ऐसा पहले से ही लगता था। मनीष के मिराकल का लोहा देश ही नहीं बल्कि दुनिया मानेगी। डांस, एक्टिंग व लेखनी में वे बचपन में ही ऐसे रम गए थे, कि उनकी खुद की डेवलप की हुई एक धुन जर्मनी गई। असल में यही वह वक़्त था जब शुरू हुई मनीष के खावाहिशों की उड़ान।

3. मनीष के जीजा - अजय कांत झा
4. मनीष की बहन- ममता झा

शुरू हुआ मनीष के लिए दुआओं का दौड़....

वहीं शहर के शहर में उनकी इस कामयाबी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। मनीष के दोस्त और स्थानीयों कहते हैं कि अब तक सभी क्षेत्र में बिहार के लोगों ने अपना लोहा मनवाया था। फ़िल्म क्षेत्र से यूं तो कई स्टार बिहार से गए मगर ऑस्कर तक जाना उन सभी के लिए एक ख्वाहिश बनकर रह गया। मगर अब जब कहीं और की नहीं बल्कि खुद उनके जिले के लाल ने ये करिश्मा कर दिखाया है। उनकी फिल्म विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के साथ ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। यह सभी के लिए फक्र का विषय है। हमारी दुआ है कि मनीष की यह फ़िल्म ऑस्कर का ताज अपने साथ लेकर भारत आए।

5. बाईट- संजय सिंहा -स्थानीय

मनीष की उपलब्धियों पर एक नजर-


1. मनीष को बॉलीवुड में पहला ब्रेक मुंबई आने के ठीक 5 साल बाद 2006 में मिला। इस तरह कैलाश खेर के एलबम तेरी दीवानी के जरिए मनीष ने बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखा। कैलाश की यह एलबम मनीष के ठहरे करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुआ।


2. वहीं रवि किशन स्टारर हिंदी फ़िल्म 'जीना है तो ठोक डाल'
मनीष की पहली फ़िल्म रही। पूर्णिया और मुंबई में शूट हुई इस फ़िल्म के मनीष डायरेक्टर तो रहे। इस फ़िल्म में लीड हीरो का रोल उन्होंने ही अदा किया। वहीं 2012 में देश भर के सिनेमाघरों में 2012 में आई इस फ़िल्म ने खासी वाहवाही बटोरी।

3. साल 2018 में देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई नील नितिन मुकेश स्टारर दशहरा मनीष की दूसरी फिल्म रही। इस फ़िल्म की कामयाबी ने मनीष को सफलता के शिखर तक पहुंचाया। तो वहीं साल 2018 में देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हुई दशहरा को भी खासी कामयाबी मिली।



क्या है फ़िल्म स्कॉटलैंड का वन लाइनर...

ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई स्कॉटलैंड क्राइम थ्रिलर मूवी है। जो बांग्लादेश की सच्ची घटना पर आधारित है। फ़िल्म में बांग्लादेश के कई चर्चित रेपकांडों को दिखाया गया है। वहीं इस फ़िल्म का मेन किरदार हरक्यूलिस है। जिसे स्कॉटलैंड पुलिस के एक्स ऑफिसर रह चुके ऐडम सैनी ने निभाया है। देश मे रेप की घटनाएं न हो फ़िल्म में हरक्यूलिस नाम का एक युवक ऐसे घटनाओं को अंजाम देने वालों को एक-एक कर मौत के घाट उतारता है। इस फ़िल्म की स्टोरी ऐडम सैनी ने लिखी है। वहीं स्क्रीनप्ले और डायलॉग पीयूष प्रयांक के हैं। फ़िल्म को मनीष वात्सल्य और जाइना इब्रूक की प्रोड्यूसर कंपनी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.