लखनऊ: गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गढ़ी गोआश्रय केंद्र पर दर्जनों मवेशियों के काटे जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. सुबह को जैसे ही मवेशियों के काटे जाने की सूचना इलाके में मिली, तो स्थानीय लोगों ने गोआश्रय केंद्र पहुंचकर देखा कि दर्जनों मवेशियों के कटने के बाद उसकी खाल वगैरह वहां पर पड़ी थी. मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने भीड़ देख कर आला अधिकारियों को भी सूचित कर दिया. वहीं रात में चेकिंग के दौरान निगोहा थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें कुछ मवेशियों के मांस के टुकड़े और पैर भी मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि उस स्कॉर्पियो में गोशाला केंद्र में काटे गए मवेशियों का मांस है.
मामला राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को लखनऊ-उन्नाव बॉर्डर पर गश्त के दौरान भटपुरा गांव के जंगल में एक लावारिस स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी मिली. तलाशी के दौरान गाड़ी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस पाया गया. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर प्रतिबंधित मांस को जांच के लिए भेज दिया है. गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार उन्नाव के रास्ते प्रतिबंधित मांस को लखनऊ लाया जा रहा था.