लखनऊ: राजधानी में स्थित केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CSIR) सीमैप में किसानों को औषधीय खेती के साथ ही वार्मिंग कंपोस्ट विधि का इस्तेमाल कर जैविक खेती करने के लिए जानकारी दी जाती है. इस तरह से खेती करने पर किसानों की आमदनी भी बढ़ती है. पूरे देश के किसान अपनी फसलों को लेकर व्यापक जानकारी लेने 'CSIR' सीमैप में आते हैं. किसानों को खेती से जुड़ी तमाम जानकारियों को लेने के लिए देश भर से किसान यहां पर वैज्ञानिकों से परामर्श लेने आते हैं.
CSIR के वैज्ञामिकों ने दिए जैविक खेती के गुर, बढ़ेगी किसानों की आमदनी
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित CSIR (केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान) में बाराबंकी से किसान और (आईएनएम) इंटीग्रेटेड नेचरएंट मैनेजमेंट संस्था के छात्न पहुंचे. इस दौरान CSIR के वैज्ञानिकों ने उन्हें खेती में जैविक खाद का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी.
लखनऊ: राजधानी में स्थित केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CSIR) सीमैप में किसानों को औषधीय खेती के साथ ही वार्मिंग कंपोस्ट विधि का इस्तेमाल कर जैविक खेती करने के लिए जानकारी दी जाती है. इस तरह से खेती करने पर किसानों की आमदनी भी बढ़ती है. पूरे देश के किसान अपनी फसलों को लेकर व्यापक जानकारी लेने 'CSIR' सीमैप में आते हैं. किसानों को खेती से जुड़ी तमाम जानकारियों को लेने के लिए देश भर से किसान यहां पर वैज्ञानिकों से परामर्श लेने आते हैं.