लखनऊ: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 29 और 30 जुलाई को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम हो रहा है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. वहीं 29 जुलाई को पूरे देश भर में मोहर्रम के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश के बाद भी सभी विद्यालयों खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. मोहर्रम पर सभी विद्यालय खोलने का आदेश (Schools will open in UP on Muharram) महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है.
इस निर्देश में कहा गया है कि 29 जुलाई को प्रधानमंत्री के द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का उद्घाटन होना है. इस का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग वेबकास्ट के माध्यम से हर विद्यालय स्तर पर लाइव दिखाया जाने का निर्देश जारी किया गया है, इसलिए 29 जुलाई को पूर्व घोषित अवकाश को निरस्त कर दिया गया है.
29 जुलाई का अवकाश निरस्त रहेगा: महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद (Director General School Education Vijay Kiran Anand) ने अपने आदेश में कहा है कि 29 जुलाई को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण करने की सभी विद्यालयों में व्यवस्था करनी होगा. इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर से सभी संबंधित शिक्षकों को निर्देशित करें कि अपने विद्यालय में कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रतिभाग करें. इसके लिए जो भी व्यवस्था होनी है, वह अपने स्तर से करें.साथ ही इसकी सूचना 29 जुलाई की दोपहर तक राज्य परियोजना कार्यालय को ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराएं. इस संबंध में लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए हैं. हालांकि मोहर्रम के अवकाश के दिन स्कूल खोलने के आदेश को लेकर कुछ शिक्षकों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि शिक्षक तो विद्यालय आ जाएंगे पर मोहर्रम की छुट्टी पहले से घोषित है. ऐसे में बच्चों को विद्यालय आना काफी मुश्किल होगा. वहीं एक साथ सभी बच्चों को सूचना दे पाना भी संभव नहीं है.
लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल की न्यू बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, स्ट्रेचर पर लेटा मरीज चोटिल