ETV Bharat / state

UP में अब शनिवार को भी खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या दिशा-निर्देश किए गए जारी - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी सभी स्कूल खुलेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

UP में अब शनिवार को भी खुलेंगे स्कूल
UP में अब शनिवार को भी खुलेंगे स्कूल
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 3:50 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी सभी स्कूल खुलेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ये निर्देश जारी किए गए. शासन ने साफ किया है कि कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को शनिवार को भी बुलाया जाएगा. फिलहाल कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए इस संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.


शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि समस्त शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के समस्त विद्यालयों को पठन-पाठन हेतु भौतिक रूप से दिनांक 01.09.2021 से सप्ताह में 06 दिन (रविवार को छोड़कर ) खोले जाने का निर्णय लिया गया है. इसका सख्ती से अनुपालन किए जाने की हिदायत दी गई है.


बता दें प्रदेश सरकार की ओर से बीते दिनों दिए गए आदेश में सोमवार से शुक्रवार तक स्कूल संचालित किए जाने के लिए कहा गया था. लेकिन कुछ दिन पहले ही शनिवार के लॉकडाउन की व्यवस्था खत्म कर दी गई. ऐसे में शनिवार के दिन बच्चों को स्कूल में बुलाने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी.

इसके मद्देनजर बुधवार देर शाम शासन की तरफ से स्थिति को स्पष्ट कर दिया गया है. साफ किया गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को शनिवार को भी स्कूल बुलाया जा सकेगा. पूर्व में जारी आदेश के मुताबिक शनिवार को स्कूलों को सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे. जानकारों की माने तो यह आदेश कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए हैं. ऐसे में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की क्लासेस शुक्रवार तक ही संचालित की जानी चाहिए.


इन दिशा-निर्देशों को रखना होगा ध्यान
स्कूलों के संचालन के दौरान प्रशासन को कॉविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किए जाने की हिदायत दी गई है. प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल का संचालन एक पाली में किया जाएगा. यदि संख्या अधिक है दो संचालन तो पाली में भी किया जा सकता है. स्कूल 3 घंटे चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. अभी सिर्फ 50% क्षमता के साथ बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं को भी स्कूल बुलाया जा रहा है. स्कूल प्रशासन को बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी सभी स्कूल खुलेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ये निर्देश जारी किए गए. शासन ने साफ किया है कि कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को शनिवार को भी बुलाया जाएगा. फिलहाल कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए इस संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.


शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि समस्त शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के समस्त विद्यालयों को पठन-पाठन हेतु भौतिक रूप से दिनांक 01.09.2021 से सप्ताह में 06 दिन (रविवार को छोड़कर ) खोले जाने का निर्णय लिया गया है. इसका सख्ती से अनुपालन किए जाने की हिदायत दी गई है.


बता दें प्रदेश सरकार की ओर से बीते दिनों दिए गए आदेश में सोमवार से शुक्रवार तक स्कूल संचालित किए जाने के लिए कहा गया था. लेकिन कुछ दिन पहले ही शनिवार के लॉकडाउन की व्यवस्था खत्म कर दी गई. ऐसे में शनिवार के दिन बच्चों को स्कूल में बुलाने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी.

इसके मद्देनजर बुधवार देर शाम शासन की तरफ से स्थिति को स्पष्ट कर दिया गया है. साफ किया गया है कि कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को शनिवार को भी स्कूल बुलाया जा सकेगा. पूर्व में जारी आदेश के मुताबिक शनिवार को स्कूलों को सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे. जानकारों की माने तो यह आदेश कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए हैं. ऐसे में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की क्लासेस शुक्रवार तक ही संचालित की जानी चाहिए.


इन दिशा-निर्देशों को रखना होगा ध्यान
स्कूलों के संचालन के दौरान प्रशासन को कॉविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किए जाने की हिदायत दी गई है. प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल का संचालन एक पाली में किया जाएगा. यदि संख्या अधिक है दो संचालन तो पाली में भी किया जा सकता है. स्कूल 3 घंटे चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. अभी सिर्फ 50% क्षमता के साथ बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं को भी स्कूल बुलाया जा रहा है. स्कूल प्रशासन को बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है.

इसे भी पढ़ें-संतों की मांग पर ऊंचा होगा राम मंदिर का शिखर, यहां बढ़ाई गई शिल्पकारों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.