प्रयागराज: जिले में सुबह से लेकर शाम तक बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. जनपद में शीतलहर और बारिश के चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिया है कि नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूल 9 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही अध्यापक व कर्मचारी समय से स्कूल में उपस्थिति रहेंगे.
अलीगढ़: शीतलहर के दृष्टिगत डीएम के निर्देश पर कक्षा नर्सरी से 10 तक के सभी स्कूल 09 व 10 जनवरी को बंद रहेंगे. शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के दृष्टिगत डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर इस संबंध में डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा और बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने पत्र जारी किया है.
भदोही: कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 9 जनवरी को बंद रहेंगे. बारिश और गलन को देखते हुए बीएसए ने यह आदेश जारी किया है.