ETV Bharat / state

सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने खुद को बताया दोमुंहा सांप, जानिए क्या हैं इसके मायने, कहीं मंत्री पद इसकी वजह तो नहीं

लखनऊ में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर (Minister post OP Rajbhar BJP displeasure) ने एक बार फिर ने नई सियासी अटकलों को हवा दे दी. भाजपा के साथ अपने भविष्य को लेकर वह फिक्रमंद नजर आ रहे हैं.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 8:44 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने का इंतजार लंबा होता देख सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर का धैर्य जवाब दे गया है. मंगलवार को राजभर की ओर से दिए बयान से इसके मायने निकाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं. मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद फैसला लेंगे कि किसके साथ रहना है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह दोमुंहा सांप हैं, कभी भी पलट सकते हैं.

कहा-इंडिया गठबंधन के बड़े नेता संपर्क में : मंगलवार को राजधानी में दीपावली के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सियासी बम फोड़ा. इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं. योगी मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद फैसला लेंगे कि उन्हें किसके साथ रहना है और किसके साथ नहीं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ फिर से जाने के सवाल पर राजभर ने मीडिया को बताया कि सभी नेता दोमुंहे सांप होते हैं. उनमें से एक मैं भी हूं. कौन, कब, कहां पलट जाएगा पता नहीं.

बयान ने राजनीतिक गलियारों में मचाई हलचल : राजभर के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. भारतीय जनता पार्टी में भी इसकी चर्चाएं होनी शुरू हो गईं हैं. समाजवादी पार्टी बीजेपी पर तंज कस रही है. दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ फिर से भारतीय जनता पार्टी के साथ एनडीए में शामिल हुए ओपी राजभर को उम्मीद थी कि उन्हें योगी सरकार में मंत्री बनाया जाएगा. यही वजह है कि वे हर मौके पर खुद के मंत्री बनाए जाने का दावा करते थे. पहले नवरात्रि, फिर दशहरा और आखिर में धनतेरस में भी मंत्रिमंडल का विस्तार न होने पर राजभर नाराज बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : OP Rajbhar का अखिलेश यादव पर निशाना, जो पिता और चाचा का नहीं हुआ, वह पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों का क्या होगा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने का इंतजार लंबा होता देख सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर का धैर्य जवाब दे गया है. मंगलवार को राजभर की ओर से दिए बयान से इसके मायने निकाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं. मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद फैसला लेंगे कि किसके साथ रहना है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह दोमुंहा सांप हैं, कभी भी पलट सकते हैं.

कहा-इंडिया गठबंधन के बड़े नेता संपर्क में : मंगलवार को राजधानी में दीपावली के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सियासी बम फोड़ा. इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं. योगी मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद फैसला लेंगे कि उन्हें किसके साथ रहना है और किसके साथ नहीं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ फिर से जाने के सवाल पर राजभर ने मीडिया को बताया कि सभी नेता दोमुंहे सांप होते हैं. उनमें से एक मैं भी हूं. कौन, कब, कहां पलट जाएगा पता नहीं.

बयान ने राजनीतिक गलियारों में मचाई हलचल : राजभर के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. भारतीय जनता पार्टी में भी इसकी चर्चाएं होनी शुरू हो गईं हैं. समाजवादी पार्टी बीजेपी पर तंज कस रही है. दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ फिर से भारतीय जनता पार्टी के साथ एनडीए में शामिल हुए ओपी राजभर को उम्मीद थी कि उन्हें योगी सरकार में मंत्री बनाया जाएगा. यही वजह है कि वे हर मौके पर खुद के मंत्री बनाए जाने का दावा करते थे. पहले नवरात्रि, फिर दशहरा और आखिर में धनतेरस में भी मंत्रिमंडल का विस्तार न होने पर राजभर नाराज बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : OP Rajbhar का अखिलेश यादव पर निशाना, जो पिता और चाचा का नहीं हुआ, वह पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों का क्या होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.