लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बीते दिन सपा समेत समूचे विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस हंगामे से जितनी परेशानी सरकार को हुई उतनी ही सपा के सहयोगी दल सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर को भी हुई है. उन्होंने सपा विधायकों के हंगामे पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं, ये भी कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव की हार की वजह अखिलेश यादव का पूरे 5 साल घर के अंदर बैठे रहना था.
सपा के हंगामे पर राजभर नाराज: सोमवार को यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण भी दिया. सदन की कार्रवाई के दौरान विधायकों के हंगामे और नारेबाजी को सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा ठीक नहीं है. यह एक स्वस्थ लोकतंत्र की छवि को कभी नहीं पेश कर सकता. उन्होंने कहा कि सदन में खासतौर पर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा और शोरगुल बिल्कुल ठीक नहीं है, इसलिए हमारे विधायक इस हंगामे में शामिल नहीं हैं.
घर पर बैठे रहना बना अखिलेश की हार का कारण: समाजवादी पार्टी की बड़ी सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 5 साल संघर्ष करना चाहिए सत्ता के लिए. लेकिन, जब चुनाव का बिगुल बजता है तब अखिलेश यादव सत्ता के लिए लड़ने की खातिर बाहर निकले थे. इस तरह चुनाव नहीं जीता जाता है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच में नेता को रहना चाहिए. क्योंकि रेल का जब इंजन चलता है तभी पूरी ट्रेन चलती है.
कार्यकर्ता अखिलेश के घर पर रहने से परेशान: ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जब उनसे मिलते हैं तो वो कहते हैं कि आप इतनी मेहनत करते हैं तो आप अखिलेश यादव को समझाइए कि क्षेत्र में निकलें और मुद्दों को उठाएं. राजभर ने कहा कि जनता को असल मुद्दे कमरे में बैठ कर नहीं समझा सकते हैं. अगर निकलेंगे तभी लोकसभा चुनाव जीत सकेंगे.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव को ओपी राजभर की नसीहत के मायने, सपा से किनारा करने की तैयारी?
लाल टोपी पर बयान देने वाली BJP आज खुद टोपी पहने है: ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी के जो लोग सदन में और सदन के बाहर लाल टोपी पर बयान देते थे वही आज सदन के अंदर ऐसे टोपी बांट रहे थे जैसे चुनाव में पैसा बांटा जाता है. उन्होंने कहा मुझे देखकर आश्चर्य हुआ कि ये टोपी पर बयान देने वाले खुद टोपी पहन लिए.
2028 में BJP के साथ जाने पर लेंगे फैसला: आज सदन में केशव प्रसाद, स्वतंत्रदेव समेत बीजेपी के सभी मंत्री विधायकों से हाथ मिला रहे हैं. राजभर ने बीजेपी के साथ जाने पर कहा कि 2028 में तय करेंगे कि किधर चलना है. फिलहाल लोकसभा चुनाव सपा गठबंधन के साथ ही लड़ेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप