लखनऊ: राजधानी लखनऊ में खराब ट्रैफिक मैनेजमेंट व कानून व्यवस्था संभालने में फेल होने पर सरकार ने डीके ठाकुर को हटा दिया है. सरकार ने अब 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है. चार्ज संभालने के बाद शिरोडकर ने कहा कि लखनऊ का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करना उनके सामने चुनौती है, जिसे टीम के साथ दुरुस्त किया जाएगा.
एसबी शिरोडकर ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेने के बाद पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जो भी साम्प्रदायिक सौहार्द से खिलवाड़ करेगा, उन्हें जेल भेजा जाएगा. अपराध नियंत्रण करना उनकी प्राथमिकता है. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना भी चुनौती होगी.
पढ़ेंः CM योगी ने बदले लखनऊ-कानपुर पुलिस कमिश्नर, शिरोडकर और जोगदंड को मिली जिम्मेदारी
बता दें, कि 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबी शिरोडकर अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना यानी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात थे. उनका जन्म 20 दिसंबर, 1968 को हुआ. वह मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. वाराणसी, मथुरा, बाराबंकी व अन्य जिलों की कमान संभाल चुके शिरोडकर को फील्ड का लंबा अनुभव है और वह केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर करीब 7 वर्ष सीआईएसएफ में भी तैनात रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप