लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने सोमवार को राजभवन पहुंच कर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की. सतीश चन्द्र मिश्रा ने मुलाकात के दौरान CAA हिंसा में निर्दोष लोगों को रिहा करने और पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पर छात्रों और टीचरों पर हुए हमले की भी निंदा की.
मीडिया से बातचीत में बसपा नेता ने बताया
मीडिया से बातचीत में सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर एक ज्ञापन दिया गया है, जिसमें मांग की गई है कि CAA हिंसा में जो निर्दोष लोग जेल में अभी भी बंद हैं, उनको रिहा किया जाए. जिन लोगों को कार्रवाई के नाम पर परेशान किया जा रहे है, उनको परेशान न किया जाए. प्रशासन या पुलिस के लोग जो इस हिंसा में तोड़फोड़ कर रहे थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
पीड़ित परिवार को दिया जाए मुआवजा
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की गई है कि जो परिवार है, जिनके यहां लोगों की जान इस हिंसा में चली गई है. उनके परिवारजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाए.सतीश चंद्र मिश्रा ने समाजवादी पार्टी की ओर से 5 लाख रुपये सहायता राशि दिए जाने की बात पर कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए 5 लाख की राशि बहुत कम है. मौजूदा सरकार इस मामले में भी 25 लाख या 50 लाख रुपये पीड़ित परिवार को दे.
इसे भी पढ़ें - बेहमई कांड के मुख्य गवाह ने कहा हो रही है खानापूर्ति, ETV BHARAT से की खास बातचीत
जेएनयू हमले की निंदा की
जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले को लेकर बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस हमले की हमारी पार्टी निंदा करती है और जिस तरह से छात्रों पर होस्टल में घुस कर हमला किया गया, वह बेहद निंदनीय है और इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है. सतीश चंद्र मिश्रा ने आगे कहा कि इस हमले को करने वाले लोगों को तुरंत चिन्हित किया जाए और जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाय.