ETV Bharat / state

उप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बने संजय श्रीनेत

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:25 PM IST

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष संजय श्रीनेत को बनाया गया है. डॉ. प्रभात कुमार का कार्यकाल पिछले महीने खत्म होने के बाद श्रीनेत को यह जिम्मेदारी दी गई है.

संजय श्रीनेत
संजय श्रीनेत

लखनऊः भारतीय राजस्व सेवा के 1993 बैच के पूर्व अधिकारी संजय श्रीनेत को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मंजूरी के बाद संजय श्रीनेत को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार का कार्यकाल पिछले महीने खत्म होने के बाद संजय श्रीनेत की नियुक्ति की गई है.

श्रीनेत को मिल चुका है राष्ट्रपति का प्रशस्ति पत्र
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि संजय श्रीनेत ने एक कर्मठ और योग्य अधिकारी के तौर पर अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है. उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस 2010 पर उन्हें राष्ट्रपति का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था. इसके अलावा भी उन्हें कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं.

प्रवर्तन निदेशालय में निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी
संजय श्रीनेत प्रवर्तन निदेशालय, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस और ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग में भी कार्यरत रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़े आर्थिक अपराध के विभिन्न मामलों में अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण और अर्थ दंड वसूलने की ठोस कार्रवाई कराई थी. बता दें कि मानव संसाधन विकास, क्षमता संवर्धन, टीम लीडरशिप आदि विषयों में संजय श्रीनेत की गहरी रुचि है.

यह भी पढ़ें-राज्यपाल ने जिलाधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए

लखनऊः भारतीय राजस्व सेवा के 1993 बैच के पूर्व अधिकारी संजय श्रीनेत को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मंजूरी के बाद संजय श्रीनेत को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार का कार्यकाल पिछले महीने खत्म होने के बाद संजय श्रीनेत की नियुक्ति की गई है.

श्रीनेत को मिल चुका है राष्ट्रपति का प्रशस्ति पत्र
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि संजय श्रीनेत ने एक कर्मठ और योग्य अधिकारी के तौर पर अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है. उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस 2010 पर उन्हें राष्ट्रपति का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था. इसके अलावा भी उन्हें कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं.

प्रवर्तन निदेशालय में निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी
संजय श्रीनेत प्रवर्तन निदेशालय, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस और ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग में भी कार्यरत रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़े आर्थिक अपराध के विभिन्न मामलों में अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण और अर्थ दंड वसूलने की ठोस कार्रवाई कराई थी. बता दें कि मानव संसाधन विकास, क्षमता संवर्धन, टीम लीडरशिप आदि विषयों में संजय श्रीनेत की गहरी रुचि है.

यह भी पढ़ें-राज्यपाल ने जिलाधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.