ETV Bharat / state

झूठ बोल रहे हैं जल शक्ति मंत्री, संसद में उठाऊंगा महाघोटाला: संजय सिंह - लखनऊ का समाचार

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को जल जीवन मिशन में लगाए गए महाघोटाले के आरोपों पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के जवाब को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि वो इस मामले को शून्यकाल में संसद में उठाएंगे.

'झूठ बोल रहे हैं जल शक्ति मंत्री'
'झूठ बोल रहे हैं जल शक्ति मंत्री'
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:51 PM IST

लखनऊः आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के जवाब को झूठा बताया है. महेंद्र सिंह ने जल जीवन मिशन में लगाए गए महाघोटाले के आरोपों पर जवाब दिया था. संजय सिंह ने कहा कि वे इस मामले को शून्यकाल में संसद में उठाएंगे. इसके साथ ही इस मामले की शिकायत लोकायुक्त और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से भी करूंगा.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने जिस तरह सोमवार को मेरे 30 हजार करोड़ के घोटाले के आरोपों पर सफाई दी है, वह मंत्री का वक्तव्य कम रश्मि मैटेलिक्स के कर्मचारी की तरह ज्यादा था. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर देश के किसी भी कोने और चौराहे पर बहस के लिए तैयार हैं. इस महा घोटाले का सच जनता के सामने लाकर रहेंगे.

आप नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए 1 सप्ताह में घोषणा करे. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री का यह कहना सत्य है कि उन्होंने कोई टेंडर नहीं कराया तो उनके चीफ इंजीनियर आलोक कुमार सिन्हा ने रेस्ट मैटेलिक के नाम से चिट्ठी क्यों लिखी. जब सरकार में पाइप सप्लाई का ठेका रस मैटेलिक को नहीं दिया तो नमामि गंगे योजना के एडीएम संजय कुमार पांडे क्यों लिख रहे हैं कि इसकी पाइप घटिया क्वालिटी की है. इसके साथ ही मानक के अनुरूप नहीं है.

संजय सिंह ने कहा कि रश्मि मैटेलिक के पाइप का उपयोग आईएमसी एसडब्ल्यूएल यूनिनॉर टेक्नो इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड गायत्री प्रोजेक्ट मेघा इंजीनियरिंग समेत कई कंपनियां जो जल जीवन मिशन में काम कर रही हैं, वह रस मैटेलिक के पाइप का ही उपयोग कर रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह मीडिया के सामने आए तो जरूर लेकिन मेरे आरोपों का जवाब न देकर गोल-गोल घुमाते रहे. उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके ही पार्टी के विधायकों ने मंत्री को रिश्वत देने के लिए जिस दो करोड़ रुपए की वसूली की थी वह उन्हें मिले कि नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के क्षेत्रीय संयोजक अरविंद सचान ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर करोड़ों रुपये के आर्थिक भ्रष्टाचार के विभागीय जांच की बात कही है. बीजेपी के मंत्री नीलकंठ तिवारी ने आलोक कुमार सिन्हा के भ्रष्टाचार के बारे में चिट्ठी लिखी है. संसदीय कार्य मंत्री से इनके भ्रष्टाचार की शिकायत 2018 में हुई थी.

इसे भी पढ़ें- ..तो केंद्र सरकार वापस ले सकती है कृषि कानून, भाजपा कार्यसमिति सदस्य व पूर्व विधायक ने किया दावा

संजय सिंह ने कहा कि मैं इस भ्रष्टाचार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाउंगा. थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज हुई तो न्यायालय भी जाऊंगा. लेकिन लोगों के घरों में पानी चोरी करने वाली सरकार को नहीं छोडूंगा. सरकार अगर इस भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से नहीं कराएगी तो वो इस प्रकरण के लोकायुक्त से भी शिकायत करेंगे. उन्होंने एक बार फिर कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी बाबा और 40 चोर की सरकार चल रही है. हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार हो रहा है.

लखनऊः आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के जवाब को झूठा बताया है. महेंद्र सिंह ने जल जीवन मिशन में लगाए गए महाघोटाले के आरोपों पर जवाब दिया था. संजय सिंह ने कहा कि वे इस मामले को शून्यकाल में संसद में उठाएंगे. इसके साथ ही इस मामले की शिकायत लोकायुक्त और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से भी करूंगा.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने जिस तरह सोमवार को मेरे 30 हजार करोड़ के घोटाले के आरोपों पर सफाई दी है, वह मंत्री का वक्तव्य कम रश्मि मैटेलिक्स के कर्मचारी की तरह ज्यादा था. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर देश के किसी भी कोने और चौराहे पर बहस के लिए तैयार हैं. इस महा घोटाले का सच जनता के सामने लाकर रहेंगे.

आप नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए 1 सप्ताह में घोषणा करे. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री का यह कहना सत्य है कि उन्होंने कोई टेंडर नहीं कराया तो उनके चीफ इंजीनियर आलोक कुमार सिन्हा ने रेस्ट मैटेलिक के नाम से चिट्ठी क्यों लिखी. जब सरकार में पाइप सप्लाई का ठेका रस मैटेलिक को नहीं दिया तो नमामि गंगे योजना के एडीएम संजय कुमार पांडे क्यों लिख रहे हैं कि इसकी पाइप घटिया क्वालिटी की है. इसके साथ ही मानक के अनुरूप नहीं है.

संजय सिंह ने कहा कि रश्मि मैटेलिक के पाइप का उपयोग आईएमसी एसडब्ल्यूएल यूनिनॉर टेक्नो इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड गायत्री प्रोजेक्ट मेघा इंजीनियरिंग समेत कई कंपनियां जो जल जीवन मिशन में काम कर रही हैं, वह रस मैटेलिक के पाइप का ही उपयोग कर रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह मीडिया के सामने आए तो जरूर लेकिन मेरे आरोपों का जवाब न देकर गोल-गोल घुमाते रहे. उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके ही पार्टी के विधायकों ने मंत्री को रिश्वत देने के लिए जिस दो करोड़ रुपए की वसूली की थी वह उन्हें मिले कि नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के क्षेत्रीय संयोजक अरविंद सचान ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर करोड़ों रुपये के आर्थिक भ्रष्टाचार के विभागीय जांच की बात कही है. बीजेपी के मंत्री नीलकंठ तिवारी ने आलोक कुमार सिन्हा के भ्रष्टाचार के बारे में चिट्ठी लिखी है. संसदीय कार्य मंत्री से इनके भ्रष्टाचार की शिकायत 2018 में हुई थी.

इसे भी पढ़ें- ..तो केंद्र सरकार वापस ले सकती है कृषि कानून, भाजपा कार्यसमिति सदस्य व पूर्व विधायक ने किया दावा

संजय सिंह ने कहा कि मैं इस भ्रष्टाचार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाउंगा. थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज हुई तो न्यायालय भी जाऊंगा. लेकिन लोगों के घरों में पानी चोरी करने वाली सरकार को नहीं छोडूंगा. सरकार अगर इस भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से नहीं कराएगी तो वो इस प्रकरण के लोकायुक्त से भी शिकायत करेंगे. उन्होंने एक बार फिर कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी बाबा और 40 चोर की सरकार चल रही है. हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.