ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हिंसाः पीड़ितों के परिजनों से मिले संजय सिंह, बोले- मंत्री के बेटे को अब तक क्यों नहीं किया गिरफ्तार - Lakhimpur Khiri News

56 घंटे पुलिस हिरासत में रहने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार देर शाम लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आरोपी बेटे की अब तक गिरफ्तारी न होने पर सवाल भी उठाए.

लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिले संजय सिंह.
लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिले संजय सिंह.
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:37 PM IST

लखनऊः पुलिस हिरासत में 56 घंटे रहने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार देर शाम लखीमपुर खीरी पहुंचे. यहां उन्होंने मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात की. वह लखीमपुर खीरी में मृत किसान के परिजनों से मिले. आप नेताओं का प्रतिनिधिमंडल अन्य किसानों के परिवार से भी मिलने जाएगा.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर यह फैसला लेने में योगी सरकार को 56 घंटे क्यों लगे, क्या योगीराज में किसानों की मौत के बाद उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना जताना भी अपराध हो गया है? सांसद संजय सिंह ने मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के आरोपी बेटे आशीष मिश्र मोनू पर 302 का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अब तक उसकी गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाया. कहा कि आम आदमी पर 302 का मुकदमा दर्ज होता है तो योगी की पुलिस तत्काल उसे जेल भेज देती है. मगर मंत्री, उसके बेटे और उसके गुर्गों पर अब तक योगी की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिले संजय सिंह.
लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिले संजय सिंह.

संजय सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी मंत्री का बेटा जाने के बाद दोबारा पीछे से गाड़ी लेकर आता है और किसानों को रौंद कर भागने लगता है. ऐसे गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक उसकी गिरफ्तारी न होना पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. संजय सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अब तक बर्खास्तगी न होने पर दुख जताया और घटना की निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें पद से हटाने की मांग की.

लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिले संजय सिंह.
लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिले संजय सिंह.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट को मुरादाबाद में हिरासत में लिया गया

सांसद संजय सिंह ने कहा कि तीनों काले कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट बन चुके हैं. इसके चलते अब तक करीब 700 किसानों को अपनी शहादत देनी पड़ी है. ऐसे में केंद्र सरकार को तत्कालीन काले कानूनों को वापस लेना चाहिए. आम आदमी पार्टी किसानों की इस लड़ाई में पहले दिन से ही साथ है और अंत तक उनके साथ खड़ी रहेगी. वह विधायक बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह, अमरजीत सिंह अन्य साथियों के साथ लखीमपुर खीरी, रामनगर लाहबड़ी में मृतक किसान नछत्तर सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे. उनके साथ आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विधायक राघव चड्ढा, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह आदि भी थे.

लखनऊः पुलिस हिरासत में 56 घंटे रहने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार देर शाम लखीमपुर खीरी पहुंचे. यहां उन्होंने मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात की. वह लखीमपुर खीरी में मृत किसान के परिजनों से मिले. आप नेताओं का प्रतिनिधिमंडल अन्य किसानों के परिवार से भी मिलने जाएगा.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर यह फैसला लेने में योगी सरकार को 56 घंटे क्यों लगे, क्या योगीराज में किसानों की मौत के बाद उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना जताना भी अपराध हो गया है? सांसद संजय सिंह ने मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के आरोपी बेटे आशीष मिश्र मोनू पर 302 का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अब तक उसकी गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाया. कहा कि आम आदमी पर 302 का मुकदमा दर्ज होता है तो योगी की पुलिस तत्काल उसे जेल भेज देती है. मगर मंत्री, उसके बेटे और उसके गुर्गों पर अब तक योगी की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिले संजय सिंह.
लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिले संजय सिंह.

संजय सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी मंत्री का बेटा जाने के बाद दोबारा पीछे से गाड़ी लेकर आता है और किसानों को रौंद कर भागने लगता है. ऐसे गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक उसकी गिरफ्तारी न होना पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. संजय सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अब तक बर्खास्तगी न होने पर दुख जताया और घटना की निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें पद से हटाने की मांग की.

लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिले संजय सिंह.
लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिले संजय सिंह.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट को मुरादाबाद में हिरासत में लिया गया

सांसद संजय सिंह ने कहा कि तीनों काले कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट बन चुके हैं. इसके चलते अब तक करीब 700 किसानों को अपनी शहादत देनी पड़ी है. ऐसे में केंद्र सरकार को तत्कालीन काले कानूनों को वापस लेना चाहिए. आम आदमी पार्टी किसानों की इस लड़ाई में पहले दिन से ही साथ है और अंत तक उनके साथ खड़ी रहेगी. वह विधायक बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह, अमरजीत सिंह अन्य साथियों के साथ लखीमपुर खीरी, रामनगर लाहबड़ी में मृतक किसान नछत्तर सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे. उनके साथ आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विधायक राघव चड्ढा, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह आदि भी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.