ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी कांड : अजय मिश्र टेनी के मंत्री के पद पर रहते हुए नहीं हो सकती निष्पक्ष जांच : संजय सिंह - आप नेता संजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया

आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है. आप नेता संजय सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस की निगरानी रखा गया है.

संजय सिंह
संजय सिंह
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 8:18 PM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी(आप) ने लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है. आप नेताओं का कहना है, कि अजय मिश्र टेनी के पद पर बने रहते हुए लखीमपुर कांड की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट अथवा हाईकोर्ट की निगरानी में मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, कि आरोपों के घेरे में आए मंत्री के बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा, कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच तभी संभव है जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त किया जाए.


बता दें, कि आप नेता व यूपी प्रभारी संजय सिंह लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने के लिए रविवार की देर रात को रवाना हुए थे. रास्ते में संजय सिंह को सीतापुर में पुलिस ने रोक लिया था. जिसके बाद पुलिस ने आप नेता संजय सिंह को हिरासत में लेकर एक स्थानीय गेस्ट हाउस नजरबंद कर दिया. पुलिस हिरासत के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो बयान जारी कर प्रदेश सरकार को सवालों को घेरे में खड़ा किया. आप नेता संजय सिंह ने यूपी सरकार से पूछा कि "क्या उनके राज में निर्दोष किसानों की हत्या के बाद शोक संवेदना जताने के लिए जाना भी अपराध हो गया है. आखिर उन्हें किस अपराध में इस तरह गिरफ्तार किया गया है."

पुलिस की निगरानी में हैं संजय सिंह

लखीमपुर खीरी बवाल में मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहे आप नेता संजय सिंह को पुलिस ने रविवार की देर रात को हिरासत में लिया. तभी से पुलिस संजय सिंह पर निगरानी कर रही है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी संजय सिंह को वापस भेजने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं, लेकिन वह लखीमपुर जाने की जिद पर अड़े हैं. गेस्ट हाउस के चारों तरफ भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. संजय सिंह को इस तरह बीच राह रोककर गिरफ्तार किए जाने से से आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष है. आप नेता संजय सिंह को जिस गेस्ट हाउस में रखा गया है, उसके बाहर लोगों का जमाबाड़ा लगा हुआ है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी बवाल: किसानों का धरना वापस, रिटायर्ड जज करेंगे मामले की जांच

लखनऊ : आम आदमी पार्टी(आप) ने लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है. आप नेताओं का कहना है, कि अजय मिश्र टेनी के पद पर बने रहते हुए लखीमपुर कांड की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट अथवा हाईकोर्ट की निगरानी में मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, कि आरोपों के घेरे में आए मंत्री के बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा, कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच तभी संभव है जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त किया जाए.


बता दें, कि आप नेता व यूपी प्रभारी संजय सिंह लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने के लिए रविवार की देर रात को रवाना हुए थे. रास्ते में संजय सिंह को सीतापुर में पुलिस ने रोक लिया था. जिसके बाद पुलिस ने आप नेता संजय सिंह को हिरासत में लेकर एक स्थानीय गेस्ट हाउस नजरबंद कर दिया. पुलिस हिरासत के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो बयान जारी कर प्रदेश सरकार को सवालों को घेरे में खड़ा किया. आप नेता संजय सिंह ने यूपी सरकार से पूछा कि "क्या उनके राज में निर्दोष किसानों की हत्या के बाद शोक संवेदना जताने के लिए जाना भी अपराध हो गया है. आखिर उन्हें किस अपराध में इस तरह गिरफ्तार किया गया है."

पुलिस की निगरानी में हैं संजय सिंह

लखीमपुर खीरी बवाल में मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहे आप नेता संजय सिंह को पुलिस ने रविवार की देर रात को हिरासत में लिया. तभी से पुलिस संजय सिंह पर निगरानी कर रही है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी संजय सिंह को वापस भेजने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं, लेकिन वह लखीमपुर जाने की जिद पर अड़े हैं. गेस्ट हाउस के चारों तरफ भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. संजय सिंह को इस तरह बीच राह रोककर गिरफ्तार किए जाने से से आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष है. आप नेता संजय सिंह को जिस गेस्ट हाउस में रखा गया है, उसके बाहर लोगों का जमाबाड़ा लगा हुआ है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी बवाल: किसानों का धरना वापस, रिटायर्ड जज करेंगे मामले की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.