लखनऊ: भाजपा के सांसद साक्षी महाराज के बयान पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो एआईएमआईएम पार्टियां चुनाव लड़ेंगी. एक ओवैसी के नेतृत्व में और एक योगी के नेतृत्व में. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ओवैसी और योगी का अवैध गठबंधन हो चुका है, जिसका खुलासा भाजपा के एक जिम्मेदार सांसद ने किया है. इसके बारे में आदित्यनाथ को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि ये कैसा मिलाजुला खेल हो रहा है?
अवैध गठबंधन का सच बताएं योगी
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है. दरअसल, वे ओवैसी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं. इसका सच क्या है, उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है. भाजपा को इस अवैध गठबंधन का सच जनता को बताना चाहिए. उन्होंने यह बताया कि भाजपा के सांसद ने यह भी कहा कि ओवैसी ने बिहार में भी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, बंगाल में भी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में भी योगी और ओवैसी मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा जनता को गुमराह करके वोट पाना चाहती हैं. उत्तर प्रदेश की जनता योगी से पूछना चाहती है कि आखिर भाजपा सांसद के बयान का सच क्या है ? भाजपा की यह घिनौनी राजनीति जनता के सामने आनी चाहिए.
आप को स्कूल भी न देखने दे रहे योगी
संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी औवेसी को उत्तर प्रदेश में रैली करने देते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी को अपने सरकारी स्कूल भी नहीं देखने दे रहे हैं.