लखनऊ: भाजपा के सुरेंद्र सिंह नागर और संजय सेठ गुरुवार को विधानसभा में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. भाजपा के दोनों उम्मीदवार समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर आए हैं.
नामांकन के वक्त यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत अन्य मंत्री व पार्टी के नेता मौजूद रहे.