लखनऊः यूपी में गरीब परिवारों के बेटियों की शादी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की है. इसके तहत प्रदेश भर के तकरीब हर जिले में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं आयोजित कार्यक्रम में बज रही शहनाई की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी. एक साथ बैठे जोड़ों को देख कर लग रहा था. मानों विवाह का कोई कुंभ लगा हो. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जोड़े के लिए 51 हजार रुपये का अनुदान शासन से स्वीकृत है. इसमें 35 हजार रुपये कन्या खाते में और 10 हजार के गहने-कपड़े भेंट किए जाते हैं. इसके अलावा 6 हजार रुपये आयोजन पर खर्च के लिए स्वीकृत किया गया है.
इन जिलों में कराया गया सामूहिक विवाह
फर्रूखाबादः योगी सरकार की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले के सभी ब्लॉक और नगर पंचायतों में 279 जोड़ों का विवाह करवाया गया. शहर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 68 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, सीडीओ राजेंद्र पेंसिया समेत आलाधिकारियों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा कायमगंज के शिवाला में 81 जोड़ों, मोहम्दाबाद के चंदेल गेस्ट हाउस में 61जोड़े, कमालगंज के रामबेटी डिग्री कॉलेज में 81 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. इनमें 25 जोड़ों का शहर काजी ने निकाह कराया.
अलीगढ़: जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल 241 जोड़ों को विवाह के पवित्र बंधन में बांधा गया. नकवी पार्क में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने मंच से ऐलान कर दिया कि शादी में शामिल 241 जोड़ों को संसद दिख लाने का न्यौता दे रहे हैं . सांसद सतीश गौतम ने कहा कि अगर जिला प्रशासन इन्हें यहां से भेजने की व्यवस्था कर दें, तो दिल्ली में सारी व्यवस्था मैं स्वयं करूंगा. वहीं स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी से आर्शीवाद भी दिलाऊंगा और ग्रुप फोटो करवाकर यादगार पल बनाऊंगा. वहीं शादी समारोह में एक करोड़ 22 लाख रुपये प्रशासन की तरफ से खर्च किए गए.
कानपुर देहातः गुरुवार को जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन सभी 6 तहसीलों में किया गया. इसके अंतर्गत 369 गरीब परिवारों के बेटियों की शादी कराई गई. इसमें अकबरपुर में 75, भोगनीपुर में 70, मैथा में 40, रसूलाबाद में 85, डेरापुर में 34 और सिकन्दरा में 65 गरीब बेटियों की शादी कराई गई.
हाथरसः जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्टेडियम में किया गया. इस कार्यक्रम में जनपद भर से 372 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. इस मौके पर 305 जोड़ें दांपत्य सूत्र में बंधे. इसमें 26 मुस्लिम समुदाय के जोड़ों भी शामिल हैं. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.