ETV Bharat / state

बनारस में 8 साल की बच्ची की हत्या, बोरे में मिली लाश; 12 घंटे से थी गायब - GIRL CHILD MURDERED

बच्ची मंगलवार की शाम को 7 बजे दुकान पर सामान लेने गई थी, उसके बाद घर नहीं लौटी. बुधवार की सुबह उसका शव मिला.

Etv Bharat
बनारस में 8 साल की बच्ची की हत्या, बोरे में मिली लाश. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 2:09 PM IST

वाराणसी: काशीनगरी वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई. उसक शव बोरे में मिला है. बच्ची मंगलवार की शाम घर से सामान लेने निकली थी. तभी से वापस नहीं आई थी. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी थी.

बुधवार सुबह बच्ची की लाश एक बोरे में मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बच्ची की हत्या करने वालों को पकड़ लिया जाएगा.

बनारस में बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में बताते डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल. (Video Credit; ETV Bharat)

रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी बच्ची मंगलवार शाम को घर से दुकान पर सामान लेने निकली थी. वह घर नहीं लौटी तो रात में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. रातभर सभी उसे ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिली. बुधवार सुबह शव मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर रामनगर पुलिस पहुंची.

बच्ची के पिता के अनुसार बच्ची पोलाव शहीद मजार के पास से मच्छर भगाने की क्वाइल लाने गई थी. मंगलवार शाम 7 बजे निकली बच्ची, जब 8 बजे तक नहीं आई तो मां उसे देखने के लिए दुकान पर पहुंची. दुकानदार ने बताया कि वह सामान लेकर तुरंत चली गई. अब 9 बजे तक बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई.

परिजनों ने बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद रातभर हर जगह तलाश करते रहे. सुबह भी परिजन थाने पर गए. तभी पुलिस को किसी ने फोन किया. बताया कि बोरी में बच्ची का शव मिला है. पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो शव उनकी बेटी का ही निकला.

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद चौकी क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है. उसी के पीछे एक गली है. स्कूल प्रांगण के अंदर एक 8 साल की बच्ची की लाश बोरे में मिली है. फील्ड यूनिट को बुला लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. सभी जगह के सीसीटीवी फुटेज देखें जाएंगे कि कहां-कहां बच्ची गई थी.

ये भी पढ़ेंः यूपी में 71 हजार बच्चों का RTE के तहत होगा एडमिशन; 27 दिसंबर तक स्कूल में दाखिला लेना जरूरी

वाराणसी: काशीनगरी वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई. उसक शव बोरे में मिला है. बच्ची मंगलवार की शाम घर से सामान लेने निकली थी. तभी से वापस नहीं आई थी. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी थी.

बुधवार सुबह बच्ची की लाश एक बोरे में मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बच्ची की हत्या करने वालों को पकड़ लिया जाएगा.

बनारस में बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में बताते डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल. (Video Credit; ETV Bharat)

रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी बच्ची मंगलवार शाम को घर से दुकान पर सामान लेने निकली थी. वह घर नहीं लौटी तो रात में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. रातभर सभी उसे ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिली. बुधवार सुबह शव मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर रामनगर पुलिस पहुंची.

बच्ची के पिता के अनुसार बच्ची पोलाव शहीद मजार के पास से मच्छर भगाने की क्वाइल लाने गई थी. मंगलवार शाम 7 बजे निकली बच्ची, जब 8 बजे तक नहीं आई तो मां उसे देखने के लिए दुकान पर पहुंची. दुकानदार ने बताया कि वह सामान लेकर तुरंत चली गई. अब 9 बजे तक बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई.

परिजनों ने बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद रातभर हर जगह तलाश करते रहे. सुबह भी परिजन थाने पर गए. तभी पुलिस को किसी ने फोन किया. बताया कि बोरी में बच्ची का शव मिला है. पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो शव उनकी बेटी का ही निकला.

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद चौकी क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है. उसी के पीछे एक गली है. स्कूल प्रांगण के अंदर एक 8 साल की बच्ची की लाश बोरे में मिली है. फील्ड यूनिट को बुला लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. सभी जगह के सीसीटीवी फुटेज देखें जाएंगे कि कहां-कहां बच्ची गई थी.

ये भी पढ़ेंः यूपी में 71 हजार बच्चों का RTE के तहत होगा एडमिशन; 27 दिसंबर तक स्कूल में दाखिला लेना जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.