लखनऊ : मैं आर्थिक रूप से कमजोर हूं. घर पर मेरे कोई नहीं है. छोटे थे उसी समय माता-पिता दोनों ही गुजर गए. ऐसे में मामा-मामी ने मुझे पाल पोस कर बड़ा किया, लेकिन वह भी इतने सक्षम नहीं है कि मेरी शादी का खर्चा उठा पाते. इस लिहाज से सामूहिक विवाह करना ही मुझे उचित लगा. इसमें कोई बुरी बात नहीं है कि मैं सामूहिक विवाह कर रहा हूं. एक आम विवाह में भी पंडित होते हैं और विधि विधान के साथ शादी होती है. उसी तरह से सामूहिक विवाह में भी पंडित जी पूरी विधि विधान के साथ शादी संपन्न कराते हैं. इसलिए मुझे कोई खास अंतर नहीं समझ में आया, लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं सामूहिक विवाह करूंगा.
यह बातें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी करने वाले राजा ने ईटीवी भारत से साझा कीं. राजा ने कहा कि सामूहिक विवाह करने के विषय में नहीं सोचा था. लखनऊ डालीगंज व्यापारी संघ की ओर से आयोजित हो रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बारे में जब पता चला कि लगा कि सामूहिक विवाह कर लेना ही उचित है. क्योंकि शादी तो फिक्स थी, लेकिन हम शादी करने में सक्षम नहीं थे. जिस कारण शादी महीनों से पेंडिंग थी. इसके लिए मैं लखनऊ डालीगंज व्यापारी संघ का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारी जिम्मेदारी उठाई और हमारी शादी कराने के लिए आगे आए. राजा की वधू सीमा ने कहा कि इस शादी से खुश है. यहां पर वह तमाम सारी व्यवस्थाएं की गई हैं जो एक आम शादी में होती हैं. यहां तक कि गृहस्थी का सामान भी यहां से दिया जा रहा है. जिसकी किसी को उम्मीद तो नहीं थी, लेकिन इतना कुछ पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. हमारी शादी पहले से ही फिक्स थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शादी नहीं हो पा रही थी.
सब्जी बेचकर करता हूं जीवन यापन : मोहनलालगंज निवासी अर्जुन ने बताया कि वह एक सब्जी बेचने वाला है. अर्जुन ने बताया कि बचपन में ही पिताजी का देहांत हो गया था. उसके बाद से वह बचपन से ही सब्जी बेचता रहा है. घर में सिर्फ उसकी एक मां है. पिता के जाने के बाद पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी. सब्जी बेचकर जीवन यापन करते है. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मैं सामूहिक विवाह कर रहा हूं और यहां की उसी तरह से विधि विधान के साथ शादी हो रही है. यहां पर भी घर परिवार के जो कुछ लोग मौजूद हैं और संस्था से जुड़े हुए बाकी लोग परिजन की भांति यहां पर उपस्थित हैं. यहां पर सारी व्यवस्था बहुत अच्छे से की गई हैं. डेकोरेशन से लेकर खाने-पीने की भी व्यवस्था है. गृहस्थी का भी समान दिया जा रहा है. अर्जुन की वधू रशिका ने बातचीत के दौरान कहा कि मैं शादी से काफी खुश हैं. शादी पहले से ही तय थी, लेकिन आय का साधन इतना नहीं था कि शादी अच्छे से कर पाते.
यह भी पढ़ें : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- तीर्थ बटेश्वर बनेगा इको टूरिज्म पर्यटक स्थल