लखनऊः विधानसभा चुनाव 2012 और 2017 की तरह इस बार भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का समाजवादी विजय रथ जनता के बीच जाने को तैयार हो गया है. समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस रथ का पहिया घुमाया और कहा कि यह विजय रथ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में समाजवादी पार्टी को विजयी बनाएगा. इस विजय रथ में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और वरिष्ठ नेता आजम खान को भी प्रमुखता से जगह दी गई है. 12 अक्टूबर से इस रथ पर सवार होकर अखिलेश यादव सरकार बनाने निकलेंगे.
विजय यात्रा रथ यात्रा का कानपुर से होगा आगाज
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब काफी करीब आ गए हैं, ऐसे में विभिन्न पार्टियों के नेता अपनी रणनीति के साथ जमीन पर उतरने को तैयार हैं. अखिलेश यादव ने पिछले चुनावों की तरह एक बार फिर समाजवादी विजय यात्रा रथ तैयार कर लिया है. पार्टी कार्यालय पर शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने बताया कि 12 अक्टूबर को समाजवादी विजय यात्रा रथ यात्रा का कानपुर से आगाज होगा. हालांकि यात्रा के शेड्यूल के बारे में अभी उन्होंने कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया. समाजवादी विजय यात्रा रथ पूरी तरह वातानुकूलित है. इसमें पार्टी की प्रचार सामग्री के अलावा एलईडी भी लगाई गई हैं. 12 अक्टूबर को अखिलेश यादव इस रथ पर सवार होंगे और जनता से समाजवादी पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगेंगे.
इसे भी पढ़ें-जीप के टायरों तले कुचला जा रहा कानून: अखिलेश यादव
रथ पर आजम की फोटो लगा कांग्रेस को दिया जवाब
कांग्रेस पार्टी लगातार यह कहती है कि जेल में बंद आजम खान की समाजवादी पार्टी सुध भी नहीं ले रही है. जबकि बुरे दौर में आजम ने ही पार्टी को खड़ा किया था. अखिलेश आजम को पूरी तरह भूल चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के इसी सवाल का शायद अखिलेश ने समाजवादी विजय यात्रा रथ पर आजम खान की बड़ी सी तस्वीर लगाकर जवाब दिया है. बता दें कि कई गंभीर आरोपों के चलते समाजवादी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान कई महीनों से जेल में बंद हैं. जानकारों का मानना है कि मुस्लिम समाज के वोटरों को लुभाने के लिए अखिलेश ने आजम खान को इस रथ में पार्टी के बड़े नेताओं में जगह दी है.
हर वर्ग को साधने का प्रयास
रथ पर अखिलेश यादव ने सपा संरक्षक अपने पिता मुलायम सिंह यादव की बड़ी सी तस्वीर लगाई है, साथ में सांसद रामगोपाल यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मौजूद हैं. इसके अलावा हर जाति और वर्ग को साधने का प्रयास भी किया गया है. इसमें पार्टी ने राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, डॉ. भीमराव आम्बेडकर, छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा, स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की भी तस्वीर लगाई है. जिससे जब जनता के बीच ये रथ जाए तो अपने जाति, वर्ग के बड़े नेता की तस्वीर देख कर समाजवादी पार्टी के प्रति लोगों का झुकाव हो सके.
एक ही तारीख पर निकलेंगे परिवार के दो रथ
खास बात यह है कि 12 अक्टूबर को जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समाजवादी विजय यात्रा रथ लेकर निकलेंगे तो दूसरी तरफ उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव भी 12 अक्टूबर को ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से रथयात्रा लेकर निकल जाएंगे. यह पहला मौका होगा जब एक ही परिवार के दो रथ एक ही तारीख पर जनता के बीच अपने-अपने पक्ष में समर्थन मांगने निकलेंगे. इस पर अखिलेश यादव का कहना है कि सब ठीक है. दोनों का लक्ष्य एक ही है. दोनों ही भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं.
दो दिन यहां निकलेगी समाजवादी विजय यात्रा
12 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ से अखिलेश यादव कानपुर जाएंगे और फिर वहां गंगा पुल से समाजवादी विजय यात्रा के रथ पर सवार होंगे. इसके बाद पूरे प्रदेश का दौरा करते हुए साइकिल की सरकार बनाने का आह्वान करेंगे. इसको लेकर 2 दिन का कार्यक्रम समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी किया गया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को निर्देश दिया गया है कि जिस दिन यात्रा जिस जिले में जाएगी सिर्फ उसी जिले के संबंधित कार्यकर्ता और नेता पदाधिकारी रथयात्रा में शिरकत करेंगे. पार्टी की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 12 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे गंगा पुल कानपुर से यात्रा शुरू होगी. इसके बाद नौबस्ता होते हुए अखिलेश की समाजवादी विजय यात्रा घाटमपुर और फिर हमीरपुर पहुंचेगी. अखिलेश यादव रात्रि विश्राम हमीरपुर में ही करेंगे. इसके बाद 13 अक्टूबर को अखिलेश सुबह 9:30 बजे हमीरपुर से कुरारा के लिए आगे बढ़ेंगे. इसके बाद कालपी, माती के लिए विजय यात्रा आगे बढ़ेगी शाम 5:00 बजे अखिलेश यादव हमीरपुर के माती से लखनऊ आएंगे. रथ यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और अखिलेश यादव स्वागत समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद 14 अक्टूबर को रथ यात्रा फिर किसी जगह के लिए रवाना होगी, जिसका कार्यक्रम समाजवादी पार्टी की तरफ से बाद में जारी किया जाएगा.