ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन: अखिलेश-शिवपाल काटेंगे केक - lucknow news

इटावा के गांव सैफई में 22 नवंबर 1939 को जन्मे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और एक बार देश के रक्षामंत्री रहे. उनके 83वें जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ता और सपा मुखिया अखिलेश यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना करेंगे.

मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन
मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 11:08 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन 22 नबंबर यानी सोमवार को प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर भी एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव के नाम का केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे. इस अवसर पर पार्टी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहेंगे और मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देंगे.

समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर नेता जी का जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर निर्देश दिया गया है और साहित्यिक रूप से एक संगोष्ठी का भी आयोजन करने की बात कही गई है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि नेता जी का जन्मदिन पार्टी मुख्यालय पर मनाया जाएगा और प्रदेश के सभी मंडल और जिला मुख्यालयों पर भी मनाया जाएगा. हम सब नेता जी को जन्मदिन की बधाई देंगे.

सपा प्रवक्ता से संवाददाता की बातचीत

इसके साथ ही अनुराग भदौरिया ने भारतीय जनता पार्टी पार्टी पर निशाना साधा. कहा- योगी सरकार की विदाई को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. कार्यकर्ताओं ने भाजपा की विदाई के लिए और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्प ले लिया है. शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन या विलय के सवाल पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी नेतृत्व को करना है.

मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन
मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन


वहीं, दूसरी तरफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की पार्टी की तरफ से भी नेता जी का जन्मदिन मनाया जाएगा. सैफई में जन्मदिन समारोह मनाने की तैयारी की गई है. वहीं, राजधानी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर भी नेता जी का जन्मदिन मनाया जाएगा. शिवपाल सिंह यादव दोनों कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.

मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन
मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन

इसे भी पढ़ें-एक तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासी सरगर्मी, 'नया भारत' बनाने का मोदी-योगी ने लिया संकल्प


देखने वाली बात यह महत्वपूर्ण होगी कि मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के साथ शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का गठबंधन को लेकर कुछ हो पाता है या नहीं. सपा सूत्रों का कहना है कि अभी सिर्फ जन्मदिन मनाया जाएगा. गठबंधन पर फैसला बाद में किया जाएगा.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन 22 नबंबर यानी सोमवार को प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर भी एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव के नाम का केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे. इस अवसर पर पार्टी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहेंगे और मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देंगे.

समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर नेता जी का जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर निर्देश दिया गया है और साहित्यिक रूप से एक संगोष्ठी का भी आयोजन करने की बात कही गई है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि नेता जी का जन्मदिन पार्टी मुख्यालय पर मनाया जाएगा और प्रदेश के सभी मंडल और जिला मुख्यालयों पर भी मनाया जाएगा. हम सब नेता जी को जन्मदिन की बधाई देंगे.

सपा प्रवक्ता से संवाददाता की बातचीत

इसके साथ ही अनुराग भदौरिया ने भारतीय जनता पार्टी पार्टी पर निशाना साधा. कहा- योगी सरकार की विदाई को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. कार्यकर्ताओं ने भाजपा की विदाई के लिए और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्प ले लिया है. शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन या विलय के सवाल पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी नेतृत्व को करना है.

मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन
मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन


वहीं, दूसरी तरफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की पार्टी की तरफ से भी नेता जी का जन्मदिन मनाया जाएगा. सैफई में जन्मदिन समारोह मनाने की तैयारी की गई है. वहीं, राजधानी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर भी नेता जी का जन्मदिन मनाया जाएगा. शिवपाल सिंह यादव दोनों कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.

मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन
मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन

इसे भी पढ़ें-एक तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासी सरगर्मी, 'नया भारत' बनाने का मोदी-योगी ने लिया संकल्प


देखने वाली बात यह महत्वपूर्ण होगी कि मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के साथ शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का गठबंधन को लेकर कुछ हो पाता है या नहीं. सपा सूत्रों का कहना है कि अभी सिर्फ जन्मदिन मनाया जाएगा. गठबंधन पर फैसला बाद में किया जाएगा.

Last Updated : Nov 21, 2021, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.