ETV Bharat / state

यूपी के विभिन्न जिलों में कृषि बिल और महंगाई के खिलाफ सपा का प्रदर्शन - लखनऊ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कृषि सुधार बिल, महंगाई और बेरोजारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उठाते हुए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

अयोध्या में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी.
अयोध्या में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी.
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 7:23 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्दी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार को संसद में पास कृषि बिल के साथ प्रदेश की कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या, आगरा, इटावा और सोनभद्र सहित कई जिलों में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. इक कारण कई जिलों में पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया.

अयोध्या में सपाइयों का प्रदर्शन

अयोध्या में कृषि सुधार बिल, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सकरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सदर तहसील के बाहर तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन के दौरान सपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों की जमीन को हड़पना चाहती है. उन्होंने कहा है कि अगर जन सामान्य की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं पूर्व सपा विधायक अभय सिंह ने बीकापुर तहसील में कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार पर जन समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

जिले की तीनों तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. राबर्ट्सगंज में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ता एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गेट पर ही रोक लिया और एसडीएम ने वहीं पर ज्ञापन ले लिया. वहीं दुद्धी तहसील में भी सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक ने कृषि सुधार बिल को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इससे किसान मल्टीनेशनल कंपनियों का गुलाम हो जाएगा.

सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

इटावा में सपाइयों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

इटावा में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ सदर तहसील में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की बात नहीं सुनती है और न ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सिद्धार्थ को मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिले की सभी 6 तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया.

इटावा में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
इटावा में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जिले में कृषि सुधार बिल को वापस लेने और महंगाई के मुद्दे पर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव शिवराम यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तहसील गेट पर ही रोक लिया. इससे आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का भी आरोप लगाया.

आगरा में प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
आगरा में प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

मुजफ्फरनगर में सपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने खतौली तहसील पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सपा ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई. केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम इंद्रकांत द्विवेदी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान खतौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी श्याम लाल सैनी, नगर अध्यक्ष इरशाद जाट, अनुराग त्यागी, पंकज सैनी, इरशाद गुज्जर, वसीम शाहिद कुरैशी, अरशद, राहुल आदि मौजूद रहे.

मुजफ्फरनगर में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
मुजफ्फरनगर में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

वाराणसी में तहसील पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कृषि सुधार बिल वापस लेने की मांग की. वहीं प्रदेश सरकार पर युवा विरोधी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की.

वाराणसी में सपा का प्रदर्शन.
वाराणसी में सपा का प्रदर्शन.

कन्नौज में प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार, महंगाई, कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिले की तीनों तहसीलों पर जमकर प्रदर्शन किया. सदर तहसील परिसर में प्रदर्शन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लघंन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई. वहीं एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॅाल का उल्लंघन करने के कारण प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सपा नेता अनिल दोहरे को कोरोना प्रोटोकॉल न तोड़ने की सख्त हिदायत दी गई थी. इसके बाद भी सपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.

कन्नौज में प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार.
कन्नौज में प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार.

उन्नाव में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों कृषि सुधार बिल, मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सपा कार्यकर्ताओं ने केद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का भी आरोप लगाया.

उन्नाव में प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

एटा में प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जिला मुख्यालय के धरना स्थल पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. वहीं प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली की कटौती के कारण किसानों की फसलें खराब हो रही है. सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम सदर अबुल कलाम को ज्ञापन भी सौंपा.

एटा में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
एटा में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

शाहजहांपुर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कृषि विधयेक, बेरोजगारी और निजीकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के निर्देश पर जिले की सभी तहसीलों में सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान औ समाज का हर वर्ग परेशान हैं. सरकारों के जनविरोधी निर्णयों के कारण हर व्यक्ति का जीना दूभर है. प्रदेश की योगी सरकार रोजगार देने में फेल साबित हुई है.

शाहजहांपुर में सपा का धरना प्रदर्शन.
शाहजहांपुर में सपा का धरना प्रदर्शन.

ललितपुर में किसान बिल के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ललितपुर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने किसान बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में जाने को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस से बीच झड़प भी हुई. सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर गांव विरोधी, किसान विरोधी, नौजवान विरोधी और व्यापारी विरोधी होने का आरोप भी लगाया. अपर जिलाधिकारी को प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ही ज्ञापन सौंपा.

ललितपुर में सपा का प्रदर्शन.
ललितपुर में सपा का प्रदर्शन.

कौशांबी में भी सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मंहगाई और बेरोजगारी सहित कई मुद्दे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. जिले की तीनों तहसीलों पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय मंझनपुर चौराहे पर भी धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. एसडीएम राजेश चंद्रा को प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया.

कौशांबी में सपा का प्रदर्शन.
कौशांबी में सपा का प्रदर्शन.

कासगंज में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने जिले की सभी तहसील पर प्रदर्शन किया. पटियाली तहसील पर धरना प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सपा जिलाध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक हसरत उल्ला शेरवानी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सदर एसडीएम ललित कुमार को प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

कासगंज में सपा का प्रदर्शन.
कासगंज में सपा का प्रदर्शन.

सहारनपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा 23 सूत्रीय ज्ञापन

केंद्र व प्रदेश सरकार पर किसान, छात्र, व्यापारी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए हुए सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने 23 सूत्रीय मांगों का राज्यपाल के नाम एसडीएम बेहट को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के बाद सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. इस दौरान पूर्व विधायक उमर अली खान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान और छात्र विरोधी है. प्रदेश में लगातार महिला अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है और सरकार फर्जी एनकाउंटर में व्यस्त है. इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रागिब अली, बेहट नगर अध्यक्ष अजीम मलिक, हारून खान आदि मौजूद रहें.

सहारनपुर में प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
सहारनपुर में प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

बुलंदशहर में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोध है. योगी सरकार रोजगार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है. भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के कारण प्रदर्शनकारी जिला मुख्यालय के अंदर नहीं जा पाएं.

बुलंदशहर में सपा का प्रदर्शन.
बुलंदशहर में सपा का प्रदर्शन.

कानपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सपाइयों ने किया प्रदर्शन

कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने मंहगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. शिक्षक से जूलुस निकालते हुए सपा कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट जा रहे थे. रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान सपा नेता इरफान सोलंकी और अमिताभ वाजपेयी भी मौजूद रहें.

कानपुर में सपा का प्रदर्शन.
कानपुर में सपा का प्रदर्शन.

अलीगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रिय मांगों को लेकर तहसील कोल मुख्यालय के सामने नुमाइश मैदान में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो मजबूरन सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा. सपा प्रवक्ता मुंतजिम किदवई कहां कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. आए दिन बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही है. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा सरकार किसानों के खिलाफ है. अब जो बिल आ रहा है. उससे किसानों को एमएसपी नहीं मिलेगा. अनाज मंडी खत्म हो रही है.

अलीगढ़ में सपा का प्रदर्शन.
अलीगढ़ में सपा का प्रदर्शन.

फर्रुखाबाद में सपा कार्यकर्याओं ने किया प्रदर्शन

कृषि बिल, बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हजारों लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अस्पतालों में इलाज की उचित सुविधा उपलब्ध नहीं है. भाजपा सरकार में किसान बदहाली का शिकार हो रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

फर्रुखाबाद में सपा का प्रदर्शन.
फर्रुखाबाद में सपा का प्रदर्शन.

लखनऊ: समाजवादी पार्दी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार को संसद में पास कृषि बिल के साथ प्रदेश की कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या, आगरा, इटावा और सोनभद्र सहित कई जिलों में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. इक कारण कई जिलों में पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया.

अयोध्या में सपाइयों का प्रदर्शन

अयोध्या में कृषि सुधार बिल, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सकरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सदर तहसील के बाहर तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन के दौरान सपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों की जमीन को हड़पना चाहती है. उन्होंने कहा है कि अगर जन सामान्य की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं पूर्व सपा विधायक अभय सिंह ने बीकापुर तहसील में कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार पर जन समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

जिले की तीनों तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. राबर्ट्सगंज में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ता एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गेट पर ही रोक लिया और एसडीएम ने वहीं पर ज्ञापन ले लिया. वहीं दुद्धी तहसील में भी सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक ने कृषि सुधार बिल को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इससे किसान मल्टीनेशनल कंपनियों का गुलाम हो जाएगा.

सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

इटावा में सपाइयों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

इटावा में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ सदर तहसील में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की बात नहीं सुनती है और न ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सिद्धार्थ को मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिले की सभी 6 तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया.

इटावा में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
इटावा में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जिले में कृषि सुधार बिल को वापस लेने और महंगाई के मुद्दे पर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव शिवराम यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तहसील गेट पर ही रोक लिया. इससे आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का भी आरोप लगाया.

आगरा में प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
आगरा में प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

मुजफ्फरनगर में सपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने खतौली तहसील पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सपा ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई. केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम इंद्रकांत द्विवेदी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान खतौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी श्याम लाल सैनी, नगर अध्यक्ष इरशाद जाट, अनुराग त्यागी, पंकज सैनी, इरशाद गुज्जर, वसीम शाहिद कुरैशी, अरशद, राहुल आदि मौजूद रहे.

मुजफ्फरनगर में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
मुजफ्फरनगर में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

वाराणसी में तहसील पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कृषि सुधार बिल वापस लेने की मांग की. वहीं प्रदेश सरकार पर युवा विरोधी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की.

वाराणसी में सपा का प्रदर्शन.
वाराणसी में सपा का प्रदर्शन.

कन्नौज में प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार, महंगाई, कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिले की तीनों तहसीलों पर जमकर प्रदर्शन किया. सदर तहसील परिसर में प्रदर्शन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लघंन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई. वहीं एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॅाल का उल्लंघन करने के कारण प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सपा नेता अनिल दोहरे को कोरोना प्रोटोकॉल न तोड़ने की सख्त हिदायत दी गई थी. इसके बाद भी सपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.

कन्नौज में प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार.
कन्नौज में प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार.

उन्नाव में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों कृषि सुधार बिल, मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सपा कार्यकर्ताओं ने केद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का भी आरोप लगाया.

उन्नाव में प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

एटा में प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जिला मुख्यालय के धरना स्थल पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. वहीं प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली की कटौती के कारण किसानों की फसलें खराब हो रही है. सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम सदर अबुल कलाम को ज्ञापन भी सौंपा.

एटा में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
एटा में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

शाहजहांपुर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कृषि विधयेक, बेरोजगारी और निजीकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के निर्देश पर जिले की सभी तहसीलों में सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान औ समाज का हर वर्ग परेशान हैं. सरकारों के जनविरोधी निर्णयों के कारण हर व्यक्ति का जीना दूभर है. प्रदेश की योगी सरकार रोजगार देने में फेल साबित हुई है.

शाहजहांपुर में सपा का धरना प्रदर्शन.
शाहजहांपुर में सपा का धरना प्रदर्शन.

ललितपुर में किसान बिल के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ललितपुर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने किसान बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में जाने को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस से बीच झड़प भी हुई. सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर गांव विरोधी, किसान विरोधी, नौजवान विरोधी और व्यापारी विरोधी होने का आरोप भी लगाया. अपर जिलाधिकारी को प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ही ज्ञापन सौंपा.

ललितपुर में सपा का प्रदर्शन.
ललितपुर में सपा का प्रदर्शन.

कौशांबी में भी सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मंहगाई और बेरोजगारी सहित कई मुद्दे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. जिले की तीनों तहसीलों पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय मंझनपुर चौराहे पर भी धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. एसडीएम राजेश चंद्रा को प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया.

कौशांबी में सपा का प्रदर्शन.
कौशांबी में सपा का प्रदर्शन.

कासगंज में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने जिले की सभी तहसील पर प्रदर्शन किया. पटियाली तहसील पर धरना प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सपा जिलाध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक हसरत उल्ला शेरवानी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सदर एसडीएम ललित कुमार को प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

कासगंज में सपा का प्रदर्शन.
कासगंज में सपा का प्रदर्शन.

सहारनपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा 23 सूत्रीय ज्ञापन

केंद्र व प्रदेश सरकार पर किसान, छात्र, व्यापारी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए हुए सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने 23 सूत्रीय मांगों का राज्यपाल के नाम एसडीएम बेहट को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के बाद सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. इस दौरान पूर्व विधायक उमर अली खान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान और छात्र विरोधी है. प्रदेश में लगातार महिला अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है और सरकार फर्जी एनकाउंटर में व्यस्त है. इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रागिब अली, बेहट नगर अध्यक्ष अजीम मलिक, हारून खान आदि मौजूद रहें.

सहारनपुर में प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
सहारनपुर में प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

बुलंदशहर में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोध है. योगी सरकार रोजगार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है. भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के कारण प्रदर्शनकारी जिला मुख्यालय के अंदर नहीं जा पाएं.

बुलंदशहर में सपा का प्रदर्शन.
बुलंदशहर में सपा का प्रदर्शन.

कानपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सपाइयों ने किया प्रदर्शन

कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने मंहगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. शिक्षक से जूलुस निकालते हुए सपा कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट जा रहे थे. रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान सपा नेता इरफान सोलंकी और अमिताभ वाजपेयी भी मौजूद रहें.

कानपुर में सपा का प्रदर्शन.
कानपुर में सपा का प्रदर्शन.

अलीगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रिय मांगों को लेकर तहसील कोल मुख्यालय के सामने नुमाइश मैदान में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो मजबूरन सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा. सपा प्रवक्ता मुंतजिम किदवई कहां कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. आए दिन बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही है. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा सरकार किसानों के खिलाफ है. अब जो बिल आ रहा है. उससे किसानों को एमएसपी नहीं मिलेगा. अनाज मंडी खत्म हो रही है.

अलीगढ़ में सपा का प्रदर्शन.
अलीगढ़ में सपा का प्रदर्शन.

फर्रुखाबाद में सपा कार्यकर्याओं ने किया प्रदर्शन

कृषि बिल, बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हजारों लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अस्पतालों में इलाज की उचित सुविधा उपलब्ध नहीं है. भाजपा सरकार में किसान बदहाली का शिकार हो रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

फर्रुखाबाद में सपा का प्रदर्शन.
फर्रुखाबाद में सपा का प्रदर्शन.
Last Updated : Sep 21, 2020, 7:23 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.