ETV Bharat / state

लखनऊः भाजपा से ज्यादा बसपा को हराने से खुश हैं सपाई

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 12:32 PM IST

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से सपाईयों में खुश का माहौल है. सपा ने जैदपुर, जलालपुर और रामपुर सदर पर जीत हासिल की.

तीन सीटों पर सपा की जीत से खुश हैं सपाई.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन को आठ, जबकि सपा को तीन सीटें मिली हैं. 11 सीटों में से तीन सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता काफी खुश हैं. प्रदेश की तीन सीटों पर भाजपा को हराने से कहीं ज्यादा खुश सपा कार्यकर्ता बसपा के हराने से नजर आ रहे हैं.

तीन सीटों पर सपा की जीत से खुश हैं सपाई.

बसपा की हार से खुश हैं सपाई
समाजवादी पार्टी के पास विधानसभा उपचुनाव के दौरान सिर्फ रामपुर की सीट थी. उपचुनाव में रामपुर की सीट पर जहां सपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा, वहीं बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट को भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी ने छीन लिया. अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट पर बसपा के जबड़े से सपा ने जीत छीनकर लोकसभा चुनाव का बदला भी ले लिया. जैदपुर विधानसभा सीट जीतने से कम जलालपुर सीट जीतने से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कहीं ज्यादा खुश हैं.

पढे़ं- लखनऊ: चुनाव नतीजों के बाद मुलायम पहुंचे अखिलेश से मिलने

रामपुर सीट को बरकार रखा सपा ने
अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट पर 776 वोट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुभाष राय ने चुनाव में जीत हासिल की. उन्हें कुल 72,589 मत मिले. बीएसपी प्रत्याशी छाया वर्मा 71,813 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं. रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी से डॉ. तंजीम फातिमा ने भाजपा के भारत भूषण गुप्ता को धूल चटाई. 7,727 वोट से उन्होंने यह सीट जीतकर सपा की जीत का इतिहास बरकरार रखा. जैदपुर उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने बाजी मारी. सपा के गौरव रावत ने 4,509 वोट से भाजपा के अंबरीष रावत को शिकस्त दी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन को आठ, जबकि सपा को तीन सीटें मिली हैं. 11 सीटों में से तीन सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता काफी खुश हैं. प्रदेश की तीन सीटों पर भाजपा को हराने से कहीं ज्यादा खुश सपा कार्यकर्ता बसपा के हराने से नजर आ रहे हैं.

तीन सीटों पर सपा की जीत से खुश हैं सपाई.

बसपा की हार से खुश हैं सपाई
समाजवादी पार्टी के पास विधानसभा उपचुनाव के दौरान सिर्फ रामपुर की सीट थी. उपचुनाव में रामपुर की सीट पर जहां सपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा, वहीं बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट को भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी ने छीन लिया. अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट पर बसपा के जबड़े से सपा ने जीत छीनकर लोकसभा चुनाव का बदला भी ले लिया. जैदपुर विधानसभा सीट जीतने से कम जलालपुर सीट जीतने से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कहीं ज्यादा खुश हैं.

पढे़ं- लखनऊ: चुनाव नतीजों के बाद मुलायम पहुंचे अखिलेश से मिलने

रामपुर सीट को बरकार रखा सपा ने
अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट पर 776 वोट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुभाष राय ने चुनाव में जीत हासिल की. उन्हें कुल 72,589 मत मिले. बीएसपी प्रत्याशी छाया वर्मा 71,813 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं. रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी से डॉ. तंजीम फातिमा ने भाजपा के भारत भूषण गुप्ता को धूल चटाई. 7,727 वोट से उन्होंने यह सीट जीतकर सपा की जीत का इतिहास बरकरार रखा. जैदपुर उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने बाजी मारी. सपा के गौरव रावत ने 4,509 वोट से भाजपा के अंबरीष रावत को शिकस्त दी.

Intro:भाजपा को हराने से कहीं ज्यादा बसपा को हराने से खुश है सपा

लखनऊ। विधानसभा उपचुनाव में करिश्माई प्रदर्शन कर सपा ने भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को आइना दिखा दिया है। पार्टी में भले ही कितनी फूट क्यों न पड़ी हो। सपा से अलग होकर शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली हो। लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने मायावती के साथ गठबंधन कर सभी को चौंका दिया हो और उसके बाद चुनाव खत्म होते ही मायावती ने अखिलेश से गठबंधन तोड़कर खुद अखिलेश को चौंका दिया हो और सभी एक कहने लगे हो कि अखिलेश का हर फैसला गलत होता है लेकिन अखिलेश यादव की सपा ने उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सभी को जवाब दे दिया है। उत्तर प्रदेश की 11 सीटों में से 3 सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता काफी खुश हैं। सपा कार्यकर्ता भाजपा को हराने से कहीं ज्यादा खुश बसपा को हराने से नजर आ रहे हैं।


Body:उत्तर प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए हैं उनमें समाजवादी पार्टी के पास 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान सिर्फ रामपुर की सीट थी। उपचुनाव में रामपुर की सीट पर जहां सपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा, यहां पर सपा सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने जीत हासिल की, वहीं बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी ने छीन ली। 2017 विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के हिस्से में चली गई थी। अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट पर बसपा को धूल चटाकर सपा ने यह सीट बसपा के जबड़े से छीनकर लोकसभा चुनाव का बदला भी ले लिया। या यूं कहें कि अखिलेश यादव ने मायावती से हिसाब किताब चुकता कर लिया। जैदपुर विधानसभा सीट जीतने से कम जलालपुर सीट जीतने से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कहीं ज्यादा खुश हैं।


Conclusion:अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट पर 776 वोट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुभाष राय ने चुनाव जीता। उन्हें कुल 72589 मत मिले। बीएसपी प्रत्याशी छाया वर्मा 71813 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने डॉ. तंजीन फातिमा ने भाजपा के भारत भूषण गुप्ता को धूल चटाई। 7727 वोट से उन्होंने ये सीट जीतकर सपा का इस सीट पर जीत का इतिहास बरकरार रखा। जैदपुर उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने बाजी मार ली। सपा के गौरव रावत ने 4509 वोट से भाजपा के अंबरीष रावत को जमीन दिखा दी।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.