लखनऊ: बीबीडी थाना क्षेत्र के पपनामऊ गांव में शुक्रवार को होली खेलने के दौरान डीजे में बुलडोजर बाबा गाना बजने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों के मुताबिक विवाद के दौरान एक बुजुर्ग वीरेंद्र सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई. गांव में पथराव व फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख उपद्रवी गांव छोड़ कर भाग गए. मारपीट का आरोप समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगा है.
होली में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता हिमांशु सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को गांव के लोग होली खेल रहे थे. सभी लोग डीजे पर बुलडोजर बाबा गाने पर नाच रहे थे. इस दौरान मौके पर गांव के ही मनीटामू यादव, राम विलास यादव, उमेश यादव, अमित यादव, जगदीप यादव और रितेश यादव पहुंच गए. उन्होंने डीजे बंद करने की बात कही. मना करने पर वो मारपीट करने लगे. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग वीरेंद्र सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सभी आरोपी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Maharajganj: होली में खूनी संघर्ष, खूब चले लाठी डंडे, 10 से ज़्यादा घायल
मामले में बीबीडी थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि गांव वालों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप