ETV Bharat / state

यूपी के हर जिले में कल 'किसान यात्रा' निकालेगी सपा, यहां रहेंगे अखिलेश

उत्तर प्रदेश में किसानों की बदहाली, केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में समाजवादी पार्टी सोमवार को पूरे प्रदेश में 'किसान यात्रा' निकालेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद किसान यात्रा का नेतृत्व करेंगे. सोमवार को वे कन्नौज में किसानों के साथ किसान यात्रा का शुभारंभ करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:53 PM IST

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में किसानों की 'आय बढ़ाओ और खेती-किसानी बचाओ' की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी सात दिसंबर यानी सोमवार को प्रदेश के सभी जनपदों में 'किसान यात्रा' का आयोजन कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं जनपद कन्नौज में इस किसान यात्रा में शामिल होंगे.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के हर जनपद के कोने-कोने से साइकिल सवार नौजवान किसान विरोधी सरकार के खिलाफ निकलकर जनता को भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करेंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में किसान सबसे ज्यादा अन्याय का शिकार हुआ है. भाजपा मंडियां बेच रही है और किसानों को धान-मक्का का न्यूनतम समर्थ मूल्य भी नहीं मिल रहा है. कीट नाशक, खाद के दाम बढ़ गए हैं. किसानों से झूठे वादे किए गए हैं. अपनी मांगों को लेकर बैठे किसानों के प्रति भाजपा सरकार संवेदनशून्य रवैया दिखा रही है.

8 दिसंबर के 'भारत बंद' का समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद को समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और उनके संघर्ष के प्रति उसकी पूरी प्रतिबद्धता है.

किसानों के साथ हुई लूट
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ लूट की है. प्रदेश में न तो किसानों का धान खरीदा गया और न ही उनका मक्का खरीदा गया. महंगाई लगातार बढ़ रही है और हर बार सरकार किसानों को धोखा दे रही है.

बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में कन्नौज के प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा.

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में किसानों की 'आय बढ़ाओ और खेती-किसानी बचाओ' की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी सात दिसंबर यानी सोमवार को प्रदेश के सभी जनपदों में 'किसान यात्रा' का आयोजन कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं जनपद कन्नौज में इस किसान यात्रा में शामिल होंगे.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के हर जनपद के कोने-कोने से साइकिल सवार नौजवान किसान विरोधी सरकार के खिलाफ निकलकर जनता को भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करेंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में किसान सबसे ज्यादा अन्याय का शिकार हुआ है. भाजपा मंडियां बेच रही है और किसानों को धान-मक्का का न्यूनतम समर्थ मूल्य भी नहीं मिल रहा है. कीट नाशक, खाद के दाम बढ़ गए हैं. किसानों से झूठे वादे किए गए हैं. अपनी मांगों को लेकर बैठे किसानों के प्रति भाजपा सरकार संवेदनशून्य रवैया दिखा रही है.

8 दिसंबर के 'भारत बंद' का समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद को समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और उनके संघर्ष के प्रति उसकी पूरी प्रतिबद्धता है.

किसानों के साथ हुई लूट
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ लूट की है. प्रदेश में न तो किसानों का धान खरीदा गया और न ही उनका मक्का खरीदा गया. महंगाई लगातार बढ़ रही है और हर बार सरकार किसानों को धोखा दे रही है.

बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में कन्नौज के प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.