लखनऊः प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लगातार अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बना रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने सरकार बनाने के लिए झंडा लगाओ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत सपा कार्यकर्ता घरों पर झंडा लगाने के साथ-साथ भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लखनऊ में झंडा लगाओ अभियान चलाया.
लखनऊ में सपा ने शुरू किया अभियान. समाजवादी पार्टी के झंडे लगाओ सरकार बनाओ अभियान में निकले पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि उत्तर प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार अत्याचार और अपराध बढ़ रहे हैं. इस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है. महंगाई और रोजगार के कारण लगातार लोग आत्महत्या कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है.
प्रदेश में कायम में भू-माफिया और शराब माफिया का राज
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भू माफिया शराब माफिया का राज चल रहा है. लगातार भ्रष्टाचार की घटनाएं बढ़ रही हैं. उत्तर प्रदेश में लोगों को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर ऑक्सीजन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सरकार प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है.घोटाले वाली यूपी सरकार
प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि यह सरकार घोटाले वाली है. कोरोना संक्रमण के समय लाश नदियों में तैरती हुई दिखी. प्रदेश में पशुधन घोटाला स्वास्थ्य विभाग में घोटाला जमकर हुआ है. पूरे प्रदेश में लगातार शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है. और इसे रोक पाने में यह सरकार पूरी तरह से असफल साबित हो रही है समाजवादी पार्टी ने विकास का काम किया था और हम उन्हीं को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. जिससे आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सत्ता पर समाजवादी पार्टी काबिज हो सके.
लखनऊ के सभी वार्डों में लगेगा झंडा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सुशील दिक्षित का कहना है कि समाजवादी पार्टी राजधानी लखनऊ के सभी 110 वार्डों में जाकर घर-घर झंडा लगाओ सरकार बनाओ का काम करेगी. लखनऊ की जनता को 2012 से 2017 में समाजवादी सरकार में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा देने का काम किया है. निश्चित रूप से इसका फायदा समाजवादी पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में मिलेगा. हम समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर झंडा लगाओ सरकार बनाओ अभियान को मजबूती के साथ चला रहे हैं. यह भी पढ़ें-UP में धर्मांतरणः ATS रिमांड में आरोपी उमर और जहांगीर ने उगले कई राज
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी घर-घर जाकर झंडा लगाओ सरकार बनाओ अभियान चला रही है. इस अभियान का मुख्य मकसद यह है कि घर-घर जाकर प्रदेश की जनता को प्रदेश सरकार की असफल नीतियों के बारे में जानकारी देना इसके साथ ही 2012 से 2017 समाजवादी सरकार में किए गए विकास कार्यों के बारे में जागरूक करना है जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को इसका फायदा मिल सके.