लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 2 विधानसभा सीट स्वार और छानबे सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी की तरफ से कुल 40 नामों की घोषणा की गई है. इस सूची में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के अलावा वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भी राष्ट्रीय प्रचारक बनाया गया है. इसके साथ ही कई बड़े मुस्लिम नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. लेकिन खास बात ये है कि इस सूची में सांसद शफीक उर रहमान बर्क को जगह नहीं दी गई है.
समाजपादी पार्टी के स्टार प्रचारक: अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, आजम खान, शिवपाल सिंह यादव, रामगोविन्द चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, स्वामी प्रसाद मौर्या, इन्द्रजीत सरोज, विशम्भर प्रसाद निषाद, रामअचल राजभर, रामआसरे विश्वकर्मा, कमाल अख्तर, डॉ. एसटी हसन, धर्मेन्द्र यादव, अब्दुल्ला आजम, वीरपाल सिंह यादव, लाखन सिंह पाल, जावेद अली खॉन, मिठाईलाल भारती, मौलाना यासमीन उस्मानी, जूही सिंह, दयाराम प्रजापति, राजपाल कश्यप, शकील नदवी, जुगल किशोर बाल्मीकि, भगवत शरण गंगवार, महबूब अली, शाहिद मंजूर, इकबाल महमूद, मोहम्मद फहीम, अताउर्रहमान, मनोज पारस, समरपाल सिंह, कुलदीप सिंह भुल्लर, बृजेश यादव, पिंकी यादव, संजय गर्ग, राम औतार सैनी, वीरेन्द्र गोयल, अगम मौर्या.
अखिलेश यादव की हुई थी आलोचना: बता दें कि, इससे पहले समाजवादी पार्टी ने छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. इसमें किसी भी मुस्लिम नेता को स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया था. इसे लेकर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर तमाम सवाल खड़े हुए थे. लेकिन दूसरी सूची में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर मुस्लिम नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. हालांकि, इसमें सांसद शफीक उर रहमान बर्क गायब हैं.