ETV Bharat / state

भाजपा को जनता की नहीं है कोई फिक्र: अनुराग भदौरिया

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि भाजपा सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को ना तो बेड मिल पा रहा है और ना ही ऑक्सीजन सिलेंडर मिल पा रहा है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ रहा है.

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 4:35 PM IST

अनुराग भदौरिया ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा
अनुराग भदौरिया ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मानवता खत्म हो चुकी है. राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, बावजूद इसके भाजपा के लोग दूसरे राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, यह बहुत शर्म की बात है.

अनुराग भदौरिया ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा.

'केंद्र और प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल'

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि जिस तरह से 24 घंटे में 2 लाख से अधिक कोरोना के मरीज आ रहे हैं, बावजूद इसके केंद्र और प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश की जनता को ना तो बेड मिल पा रहा है और ना ही ऑक्सीजन सिलेंडर मिल पा रहा है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- सरकार को नहीं है अस्पतालों और मरीजों की चिंता, भाजपा बनवा रही है कार्यालय: सपा


'भाजपा की मर गई मानवता'
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव प्रचार में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश की जनता लगातार परेशान हो रही है. इससे समझा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी की मानवता खत्म हो चुकी है. भाजपा को चुनाव से मतलब है प्रदेश की जनता से कोई मतलब नहीं है. निश्चित रूप से यह सारे बलिदान प्रदेश की जनता देख रही है और आने वाले समय में इसका हिसाब भी जनता करने को तैयार बैठी है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मानवता खत्म हो चुकी है. राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, बावजूद इसके भाजपा के लोग दूसरे राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, यह बहुत शर्म की बात है.

अनुराग भदौरिया ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा.

'केंद्र और प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल'

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि जिस तरह से 24 घंटे में 2 लाख से अधिक कोरोना के मरीज आ रहे हैं, बावजूद इसके केंद्र और प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश की जनता को ना तो बेड मिल पा रहा है और ना ही ऑक्सीजन सिलेंडर मिल पा रहा है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- सरकार को नहीं है अस्पतालों और मरीजों की चिंता, भाजपा बनवा रही है कार्यालय: सपा


'भाजपा की मर गई मानवता'
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव प्रचार में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश की जनता लगातार परेशान हो रही है. इससे समझा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी की मानवता खत्म हो चुकी है. भाजपा को चुनाव से मतलब है प्रदेश की जनता से कोई मतलब नहीं है. निश्चित रूप से यह सारे बलिदान प्रदेश की जनता देख रही है और आने वाले समय में इसका हिसाब भी जनता करने को तैयार बैठी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.