ETV Bharat / state

सपा ने आईजी लक्ष्मी सिंह को तत्काल हटाने के लिए चुनाव आयोग को भेजा रिमांडर - uttar pradesh election news

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर लखनऊ आईजी रेन्ज लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से जनपद से स्थानान्तरित कराने के सम्बन्ध में रिमाइंडर भेजा है. उन्होंने सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी व आईजी रेन्ज पुलिस लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है.

etv bharat
सपा ने आईजी लक्ष्मी सिंह को तत्काल हटाने के लिए चुनाव आयोग को भेजा रिमांडर
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 8:09 AM IST

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर लखनऊ आईजी रेन्ज लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से जनपद से स्थानान्तरित कराने के सम्बन्ध में रिमाइंडर भेजा है. सपा राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 170-सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत हैं. वो अपने पति राजेश्वर सिंह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए पद का दुरुपयोग करके पुलिस विभाग के कर्मचारियों और मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने 7 फरवरी को शिकायती पत्र देकर लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की थी. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस पर समाजवादी पार्टी ने दोबारा रिमाइंडर पत्र भेजकर लखनऊ आईजी रेन्ज लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है.


इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर शिकायत की है कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिसकर्मियों से उनके मतदाता पहचान पत्र संख्या, विधानसभा का नाम व संख्या, मतदेय स्थल (बूथ) व क्रमांक संख्या का विवरण लिया जा रहा है. लेकिन पोस्टल मत उन्हे उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं. जिससे बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी पोस्टल मत से मतदान करने से वंचित रह जायेगे व स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न नहीं हो सकेगा.

यह भी पढ़ें- राजनेताओं का आज का कार्यक्रम, जानें कौन कहां करेगा प्रचार

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि शिकायतों को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से कार्यवाई की जाए. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को पोस्टल मत से मतदान सुनिश्चित कराया जाए. आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर लखनऊ आईजी रेन्ज लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से जनपद से स्थानान्तरित कराने के सम्बन्ध में रिमाइंडर भेजा है. सपा राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 170-सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत हैं. वो अपने पति राजेश्वर सिंह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए पद का दुरुपयोग करके पुलिस विभाग के कर्मचारियों और मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने 7 फरवरी को शिकायती पत्र देकर लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की थी. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस पर समाजवादी पार्टी ने दोबारा रिमाइंडर पत्र भेजकर लखनऊ आईजी रेन्ज लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है.


इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर शिकायत की है कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिसकर्मियों से उनके मतदाता पहचान पत्र संख्या, विधानसभा का नाम व संख्या, मतदेय स्थल (बूथ) व क्रमांक संख्या का विवरण लिया जा रहा है. लेकिन पोस्टल मत उन्हे उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं. जिससे बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी पोस्टल मत से मतदान करने से वंचित रह जायेगे व स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न नहीं हो सकेगा.

यह भी पढ़ें- राजनेताओं का आज का कार्यक्रम, जानें कौन कहां करेगा प्रचार

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि शिकायतों को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से कार्यवाई की जाए. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को पोस्टल मत से मतदान सुनिश्चित कराया जाए. आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.