लखनऊः लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है. राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई लिस्ट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 39 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. जारी सूची में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सपा के मुस्लिम चेहरा मोहम्मद आजम खान, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, रवि प्रकाश वर्मा, इंद्रजीत सरोज, माता प्रसाद पांडे, स्वामी प्रसाद मौर्य, राममूर्ति वर्मा, राम अचल राजभर, महबूब अली, कमाल अख्तर, लालजी वर्मा, दारा सिंह चौहान अताउर रहमान, डॉ मनोज पांडे, धर्मेंद्र यादव शामिल हैं.
इसी प्रकार स्टार प्रचारकों की सूची में विशंभर प्रसाद निषाद, राजाराम पाल, नरेंद्र सिंह वर्मा, आर के चौधरी, अरविंद सिंह गोप अनिल वर्मा, जय किशन साहू, मोहम्मद जास्मीर अंसारी, रामपाल राजवंशी, हेमराज वर्मा, राम आसरे विश्वकर्मा, राजपाल कश्यप, लीलावती कुशवाहा, दयाराम प्रजापति, आनंद भदौरिया, अनूप कुमार गुप्ता, राकेश राठौर, जूही सिंह, मिठाई लाल भारती, कुलदीप सिंह भुल्लर, जुगल किशोर बाल्मीकि, संजय विद्यार्थी व धर्मेंद्र सोलंकी शामिल हैं.
गौरतलब है कि गोला विधानसभा से एमएलए रहे अरविंद गिरी के निधन से खाली हुई सीट खाली होने पर उपचुनाव हो रहे हैं. बीजेपी ने गोला सीट पर विधायक रहे अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने अपने अरविंद गिरी से कई बार हार चुके विनय तिवारी पर एक बार फिर दांव लगाया है. लखीमपुर आरओ एसडीएम गोला अनुराग सिंह के अनुसार सपा के विनय, भाजपा से अमन गिरि के अलावा निर्दलीय अमन वर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रवेंद्र प्रताप सिंह, सर्वहारा विकास पार्टी से बलबीर ने नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा अरविन्द कुमार भी चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि 7 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं.
इसे पढ़ें-गोला गोकरननाथ उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उतारी स्टार प्रचारकों की फौज