लखनऊः आजम खान के खिलाफ प्रदेश सरकार की कार्रवाई का समाजवादी पार्टी विरोध कर रही है. पिछले 12 मार्च से ही इसके विरोध में रामपुर से सपा ने साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया था. आज लखनऊ में उस यात्रा का समापन हो गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से बड़ी संख्या में नौजवानों ने इस साइलकिल यात्रा में सहभागिता की है, इससे ये तय हो गया है कि 2022 के विधान सभा चुनाव में युवा प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.
सपा की साइकिल यात्रा का समापन
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि कार्यकर्ताओं को तकलीफ परेशानी जरूर हुई. लेकिन इस साइकिल यात्रा के माध्यम से नौजवानों ने सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है. इस दौरान समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर उनको ज्ञापन भी दिया है. आजम खान की पत्नी और करीबियों पर मुकदमा पंजीकृत कराये जा रहे हैं, जो बेहद दुखद है.
आवाज दबाना चाहती है सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही तरीके से जनता की आवाज को रोकना चाहती है. समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं पर जिस तरह से 4 साल में 10,000 से अधिक झूठे मुकदमे लगाए गए हैं, इतने किसी भी राज्य में राजनीतिक दलों के नेताओं पर मुकदमे नहीं लगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वो एंटीसोशल लोग हैं, जो किसानों की आवाज को दबाना चाहते हैं.
'बीजेपी का विजन टेलीविजन'
एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार का विजन सिर्फ टेलीविजन है. जो भी परियोजनायें हैं, वो सब एसपी सरकार की देन हैं. लखनऊ से लेकर नोएडा तक जितनी भी मेट्रो चल रही हैं, वो सब समाजवादी पार्टी की ही देन है. बीजेपी सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का भी काम नहीं किया.
पंचायत चुनाव से भाग रही बीजेपी
उनका कहना है कि अभी तक बीजेपी पंचायत चुनाव को लेकर काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. लेकिन अब पंचायत चुनाव को तारीखों में घुमा रही है और पता नहीं किस कारण से पंचायत चुनाव से भारतीय जनता पार्टी मैदान से भागती नजर आ रही है.
बीजेपी सरकार में किये गये फेक एनकाउंटर
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में जितने भी एनकाउंटर हुये वे फेक हुये हैं. इनमें से अधिकतर टॉरगेट करके किये गये हैं. सरकार के 4 साल पूरे हो गये, जिस लोक भवन की कुर्सी पर मुख्यमंत्री बैठते हैं, उसे भी समाजवादी लोगों ने ही बनवाया था. उत्तर प्रदेश को आज बीमारू प्रदेश बना दिया गया है.
जिस पर होंगे मुकदमे वही बनेगा सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई परंपरा को आगे बढ़ाया है, जिस पर मुकदमे होंगे वही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा.