लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के बीच दूरिया बढ़ गयी हैं. चाचा-भतीजा दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच अखिलेश यादव और शिवपाल यादव एक शादी समारोह में एक साथ दिखे. शादी समारोह की तस्वीरें खुद अखिलेश यादव ने साझा की हैं.
इस तस्वीर में दोनों के बीच सबकुछ सामान्य लग रहा है. दोनों एक शादी समारोह में पहुंचे थे. प्रोग्राम के दौरान दोनों एक साथ सोफे पर बैठे दिख रहे हैं. फोटो में अखिलेश चाचा के बगल बैठे हुए हैं, लेकिन वह उनसे बात नहीं कर रहे हैं. अखिलेश जिस सोफे पर बैठे हैं, उससे ठीक सटे दूसरे सोफे पर उनके चाचा शिवपाल बैठे हैं. शिवपाल के बगल में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव बैठे हैं. यह फोटो लखनऊ में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव की भतीजी अमृता यादव की शादी की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप