लखनऊ: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आए डॉ. कफील पर रासुका लगाए जाने का मामला सोमवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी की ओर से उठाया गया. अदालत से जमानत मिलने के बाद रासुका लगाए जाने का विरोध कर रहे समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कहा कि, सरकार द्वेष भावना से डॉ. कफील पर कार्रवाई कर रही है.
सपा के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आए डॉ.कफील पर सरकार जानबूझकर कार्रवाई करने पर आमादा है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भाषण देने को लेकर डॉ.कफील पर आरोप लगाए गए और यूपी पुलिस ने उन्हें मुंबई से गिरफ्तार किया. साथ ही डॉ. कफील के जमानत का आदेश अदालत से जारी किया गया, इसके बावजूद सरकार ने उन्हें चार दिनों तक रिहा नहीं होने दिया. उन्होंने कहा जब अवमानना का सवाल सामने आया तो डॉ. कफील पर रासुका लगा दी गई. उन्होंने कहा कि, यह कार्रवाई पूरी तरह से दर्शाती है कि मुख्यमंत्री योगी अपने निजी रंजिश के तहत डॉ.कफील पर कार्रवाई करवा रहे हैं और उन्हें जानबूझकर मामलों में फंसाया जा रहा है. सभापति ने इस मामले में सरकार से संज्ञान लेकर कार्रवाई करने और सदन को सूचित करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर और डॉक्टर शाही की पहल, पीड़िता को मिला मुफ्त इलाज