ETV Bharat / state

यूपी में झूठ फैला रही डबल इंजन की सरकार, विपक्ष को बदनाम करने के लिए एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग : अखिलेश यादव - यूपी में भाजपा का झूठ

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिनों जेल के अंदर, जेल के गेट, कोर्ट रूम, कोर्ट परिसर, पुलिस अभिरक्षा, हिरासत, थाने के अंदर हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. अखिलेश ने कहा है कि इतनी जघन्य और दुर्दांत वारदातें होने के बाद भी डबल इंजन की सरकार ने झूठ बोलने की इंतहा कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 8:10 AM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कहते हैं जब रोम जल रहा था, सम्राट नीरो बांसुरी बजा रहा था. यही हाल उत्तर प्रदेश में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का है. केन्द्र हो या राज्य डबल इंजन की नजर में तो यह छुपा नहीं होगा कि यूपी में अपराधियों को सत्ता से कैसी खुली छूट मिली हुई है? जेल के अंदर, जेल के गेट पर, कोर्ट रूम में, कोर्ट परिसर में, पुलिस अभिरक्षा में, पुलिस हिरासत में, पुलिस थाने के अंदर कहीं तो कोई सुरक्षित नहीं है. अति सुरक्षित माने जाने वाली जगहों पर लगातार हत्याएं और दुष्कर्म होना आम बात हो गई है. दिनदहाड़े लूट हो रही है. थाने जल्लादघर कैसे हो सकते हैं. इस सबके बावजूद प्रदेश में कानून व्यवस्था के ठीक होने की चर्चा भाजपाई झूठ की इंतहा.

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.
अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में विपक्षियों को बदनाम करने के लिए सीबीआई, ईडी के छापे चल रहे हैं. हद यह है कि अब विपक्ष की आवाज उठाने वालों पर जानलेवा हमला भी हो रहा है. अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं. ऐसे में आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी? अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलने से उनके हौसले बुलंद हो गए हैं. वे अब भाजपा नेताओं को भी कुछ नहीं समझने लगे हैं. राजधानी लखनऊ में कई भाजपा नेताओं को अपमानित किया गया. ताजा घटना गोमतीनगर की है, जिसमें भाजपा की विद्यार्थी परिषद के लखनऊ महानगर संयोजक की मां की चेन छीनकर लुटेरे भाग गए.

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.
अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था का हाल ये है कि अब खुद खाकी वाले ही सरकार की साख पर बट्टा लगाने में संकोच नहीं कर रहे हैं. नोएडा में एक अंडा का ठेले लगानेवाले का ठेला पुलिसवालों ने उलट दिया, क्योंकि उसे अंडा सर्व करने में देर हो गई थी. आगरा में पुलिस खुद माफिया बन गई. शाहगंज थाने की पुलिस ने पिता-पुत्र-भतीजे को पहले अवैध हिरासत में रखकर बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद एनकाउंटर का भय दिखाकर चार करोड़ की दुकान का बैनामा करा दिया. प्रदेश के लिए सबसे शर्मनाक तो यह है कि संस्कार का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं और बच्चियों को रोजाना दुष्कर्म का शिकार होना पड़ रहा है. मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है. दुष्कर्मी अपराधियों को न शर्म है न भय और प्रशासन अक्षम है. सीतापुर के रामपुर मथुरा थाने में महिलाओं को कमरे में बंद कर यातनाएं दी गईं.




यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- कला से मिलती है सकारात्मकता, इसे अपनाएं और देश का मान बढ़ाएं

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कहते हैं जब रोम जल रहा था, सम्राट नीरो बांसुरी बजा रहा था. यही हाल उत्तर प्रदेश में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का है. केन्द्र हो या राज्य डबल इंजन की नजर में तो यह छुपा नहीं होगा कि यूपी में अपराधियों को सत्ता से कैसी खुली छूट मिली हुई है? जेल के अंदर, जेल के गेट पर, कोर्ट रूम में, कोर्ट परिसर में, पुलिस अभिरक्षा में, पुलिस हिरासत में, पुलिस थाने के अंदर कहीं तो कोई सुरक्षित नहीं है. अति सुरक्षित माने जाने वाली जगहों पर लगातार हत्याएं और दुष्कर्म होना आम बात हो गई है. दिनदहाड़े लूट हो रही है. थाने जल्लादघर कैसे हो सकते हैं. इस सबके बावजूद प्रदेश में कानून व्यवस्था के ठीक होने की चर्चा भाजपाई झूठ की इंतहा.

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.
अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में विपक्षियों को बदनाम करने के लिए सीबीआई, ईडी के छापे चल रहे हैं. हद यह है कि अब विपक्ष की आवाज उठाने वालों पर जानलेवा हमला भी हो रहा है. अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं. ऐसे में आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी? अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलने से उनके हौसले बुलंद हो गए हैं. वे अब भाजपा नेताओं को भी कुछ नहीं समझने लगे हैं. राजधानी लखनऊ में कई भाजपा नेताओं को अपमानित किया गया. ताजा घटना गोमतीनगर की है, जिसमें भाजपा की विद्यार्थी परिषद के लखनऊ महानगर संयोजक की मां की चेन छीनकर लुटेरे भाग गए.

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.
अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था का हाल ये है कि अब खुद खाकी वाले ही सरकार की साख पर बट्टा लगाने में संकोच नहीं कर रहे हैं. नोएडा में एक अंडा का ठेले लगानेवाले का ठेला पुलिसवालों ने उलट दिया, क्योंकि उसे अंडा सर्व करने में देर हो गई थी. आगरा में पुलिस खुद माफिया बन गई. शाहगंज थाने की पुलिस ने पिता-पुत्र-भतीजे को पहले अवैध हिरासत में रखकर बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद एनकाउंटर का भय दिखाकर चार करोड़ की दुकान का बैनामा करा दिया. प्रदेश के लिए सबसे शर्मनाक तो यह है कि संस्कार का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं और बच्चियों को रोजाना दुष्कर्म का शिकार होना पड़ रहा है. मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है. दुष्कर्मी अपराधियों को न शर्म है न भय और प्रशासन अक्षम है. सीतापुर के रामपुर मथुरा थाने में महिलाओं को कमरे में बंद कर यातनाएं दी गईं.




यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- कला से मिलती है सकारात्मकता, इसे अपनाएं और देश का मान बढ़ाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.