लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महिला आरक्षण के विषय पर भाजपा सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि नई संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महा झूठ’ से अपनी पारी शुरू की है. अखिलेश ने कहा कि जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएंगे तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी. भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के. इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है. यह आधा-अधूरा बिल ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है. इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा को देंगी.
-
नयी संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएँगे, तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी। भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न…
">नयी संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 20, 2023
जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएँगे, तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी। भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न…नयी संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 20, 2023
जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएँगे, तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी। भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न…
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा है कि सपा की मांग है कि आरक्षण में आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिले ये अच्छी बात है, लेकिन इस आरक्षण में भी दलित पिछड़े मुसलमान #PDA बहन बेटियों को आरक्षण मिलना चाहिए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो अति संपन्न और समृद्ध घरों की महिलाएं इसका लाभ उठाएंगी.
सपा प्रवक्ता आईपी सिंह का कहना है कि गरीब वंचित शोषित तबके की महिलाओं को इसका कोई लाभ नहीं होगा. बिना दलित पिछड़े और मुसलमानों के आरक्षण के ये महिला आरक्षण लागू करना सामाजिक न्याय के विरुद्ध होगा. नेताजी मुलायम सिंह यादव ने भी यही कहा था कि महिला आरक्षण तभी लागू हो जब इसमें दलित पिछड़ों व मुसलमानों को अपना हक मिले. समाजवादी पार्टी सामाजिक समरसता और दलित पिछड़ों की न्याय की बात करती है तो इन महिलाओं को भी उनका हक मिलना चाहिए. भाजपा सरकार इस आरक्षण को यदि बिना दलित, पिछड़ों व मुसलमानों के आरक्षण लागू करती है तो ये सिर्फ पूंजीवाद को अमीरों को बढ़ावा देने जैसा होगा.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा- 'भाजपा सरकार में महंगाई भ्रष्टाचार से स्थिति अराजक हुई, जनता परेशान'
अखिलेश यादव ने कहा, 'भाजपा सरकार का उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं'