ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा-भाजपा का दुष्प्रचार जारी, कर रही सत्ता का जमकर दुरुपयोग - SP News

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ पहुंचे विभिन्न जनपदों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पीडीए इंडिया गठबंधन के सहारे भाजपा को हराने का आह्वान किया. अखिलेश ने कहा कि भाजपा की कुनीतियों और कुरीतियों से देश और प्रदेश को बचाना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 7:56 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा का दुष्प्रचार जारी है. चारों तरफ लूट मची हुई है. भाजपा ने सत्ता का जमकर दुरुपयोग किया है. ऐसा तो किसी सरकार में नहीं हुआ. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. लोकतंत्र पर हमला जारी है. समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए संकल्पित है. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सावधानी और पूरी सतर्कता से पीडीए इंडिया गठबंधन मिलकर भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेगा.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में विभिन्न जनपदों से आए प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा के झूठे वादों और काले कारनामों की सच्चाई से अवगत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा के झूठ की जानकारी हर बूथ स्तर तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता देंगे. कार्यकर्ता अनुशासित रहकर हर बूथ पर मुस्तैदी से भाजपा को हराने का काम करेंगे.


अखिलेश ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने देश को कमजोर कर दिया है. अर्थव्यवस्था चौपट है. जनता का हर वर्ग असंतुष्ट है. विपक्षी कार्यकर्ताओं विशेषकर समाजवादी पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर उनका हर तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है. गरीबों के साथ अन्याय करके उन्हें सताया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के सब वादे हवा हवाई हैं. किसानों की हालत खराब है. भाजपा सरकार में घर-घर बेरोजगार बैठे हैं. सात हजार शिक्षामित्र जान गवां चुके हैं. उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी विकास दिख रहा है वह सब समाजवादी सरकार की देन है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पुलिस सेवा यूपी डायल 100 और महिला अपराध नियंत्रण के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा, प्रसूताओं को अस्पताल लाने ले जाने के लिए 102 एम्बुलेंस और सड़क दुर्घटना में तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी. भाजपा सरकार ने इन सभी जनहित की सेवाओं को बर्बाद कर दिया है. भाजपा सरकार से जनहित की किसी भी योजना की उम्मीद करना व्यर्थ है. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव पर देश को बहुत भरोसा है. हर नौजवान उनकेे नेतृत्व में चलने को तत्पर है. जनता इस बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व और पीडीए-इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर भाजपा के एनडीए को सत्ता से हटा देगी.



महिला सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन कल : समाजवादी महिला सभा का सम्मेलन गुरुवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में आयोजित किया गया है. समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने बताया कि समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय, प्रदेश और जिले की पदाधिकारी गुरुवार को बड़ी संख्या में महिला सम्मेलन में भाग लेंगी. महिला सम्मेलन में महिला संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर 2024 के लोकसभा चुनाव में महिला विरोधी भाजपा सरकार को हटाने और समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं संकल्प लेंगी. सम्मेलन के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे. समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा यादव, श्रेया वर्मा, रूबी खान, प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष मुन्नी पाल, रंजना भारती, सुलेखा, हिना खान, प्रवीन जैदी आदि महिला नेता कार्यक्रम की तैयारियों में सक्रिय हैं.






यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले, मणिपुर हिंसा आरएसएस की विभाजनकारी नीति और भाजपा की वोट बैंक की राजनीति से जल रहा

अखिलेश यादव पर पलटवार की जगह भाजपा खेलेगी विक्टिम कार्ड, जानिए क्या हैं सियासी मायने

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा का दुष्प्रचार जारी है. चारों तरफ लूट मची हुई है. भाजपा ने सत्ता का जमकर दुरुपयोग किया है. ऐसा तो किसी सरकार में नहीं हुआ. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. लोकतंत्र पर हमला जारी है. समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए संकल्पित है. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सावधानी और पूरी सतर्कता से पीडीए इंडिया गठबंधन मिलकर भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेगा.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में विभिन्न जनपदों से आए प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा के झूठे वादों और काले कारनामों की सच्चाई से अवगत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा के झूठ की जानकारी हर बूथ स्तर तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता देंगे. कार्यकर्ता अनुशासित रहकर हर बूथ पर मुस्तैदी से भाजपा को हराने का काम करेंगे.


अखिलेश ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने देश को कमजोर कर दिया है. अर्थव्यवस्था चौपट है. जनता का हर वर्ग असंतुष्ट है. विपक्षी कार्यकर्ताओं विशेषकर समाजवादी पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर उनका हर तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है. गरीबों के साथ अन्याय करके उन्हें सताया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के सब वादे हवा हवाई हैं. किसानों की हालत खराब है. भाजपा सरकार में घर-घर बेरोजगार बैठे हैं. सात हजार शिक्षामित्र जान गवां चुके हैं. उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी विकास दिख रहा है वह सब समाजवादी सरकार की देन है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पुलिस सेवा यूपी डायल 100 और महिला अपराध नियंत्रण के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा, प्रसूताओं को अस्पताल लाने ले जाने के लिए 102 एम्बुलेंस और सड़क दुर्घटना में तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी. भाजपा सरकार ने इन सभी जनहित की सेवाओं को बर्बाद कर दिया है. भाजपा सरकार से जनहित की किसी भी योजना की उम्मीद करना व्यर्थ है. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव पर देश को बहुत भरोसा है. हर नौजवान उनकेे नेतृत्व में चलने को तत्पर है. जनता इस बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व और पीडीए-इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर भाजपा के एनडीए को सत्ता से हटा देगी.



महिला सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन कल : समाजवादी महिला सभा का सम्मेलन गुरुवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में आयोजित किया गया है. समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने बताया कि समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय, प्रदेश और जिले की पदाधिकारी गुरुवार को बड़ी संख्या में महिला सम्मेलन में भाग लेंगी. महिला सम्मेलन में महिला संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर 2024 के लोकसभा चुनाव में महिला विरोधी भाजपा सरकार को हटाने और समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं संकल्प लेंगी. सम्मेलन के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे. समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा यादव, श्रेया वर्मा, रूबी खान, प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष मुन्नी पाल, रंजना भारती, सुलेखा, हिना खान, प्रवीन जैदी आदि महिला नेता कार्यक्रम की तैयारियों में सक्रिय हैं.






यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले, मणिपुर हिंसा आरएसएस की विभाजनकारी नीति और भाजपा की वोट बैंक की राजनीति से जल रहा

अखिलेश यादव पर पलटवार की जगह भाजपा खेलेगी विक्टिम कार्ड, जानिए क्या हैं सियासी मायने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.