ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा, उपचुनाव में मतदाताओं को लोकतंत्र और झूठतंत्र के बीच करना है चुनाव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने कहा है कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा (Gokarnath Assembly) क्षेत्र के उपचुनाव में मतदाताओं को लोकतंत्र और झूठतंत्र के बीच चुनाव करना है. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार में जनता को सिर्फ महंगाई, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न ही मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 8:42 PM IST

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने कहा है कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा (Gokarnath Assembly) क्षेत्र के उपचुनाव में मतदाताओं को लोकतंत्र और झूठतंत्र के बीच चुनाव करना है. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार में जनता को सिर्फ महंगाई, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न ही मिला है. लोगों का जीना दूभर हो गया है. इससे निजात पाने के लिए हमें समाजवादी आंदोलन के महानायक डॉ राम मनोहर लोहिया के इस मंत्र को याद रखने के साथ व्यवहार में भी उतारना होगा कि ‘जिंदा कौमें, पांच साल इंतज़ार नहीं करती हैं.‘

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के चतुर्मुखी विकास की दिशा में प्रभावी कदम उठाए थे. शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अपराध नियंत्रण के लिए कई निर्णय लिए थे. किसान, नौजवान, छात्र, कामगार, व्यापारी, शिक्षक और महिलाओं के हित में योजनाएं चालू की थीं. कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही समाजवादी सरकार के जनहित के कामों को बर्बाद करने या उन्हें बंद कर देने में अपनी ताकत लगा दी, जो काम समाजवादी सरकार ने किए उन पर अपने नाम का ठप्पा लगा दिया. किसान को न मुफ्त बिजली मिली और न उसकी आय दोगनी हुई. झूठी उपलब्धियां गिनाने वाले यह बताना तो भूल गए कि महंगाई, बेरोजगारी से बचाने के लिए क्या कर रहे हैं और किसानों के गन्ना बकाया भुगतान ब्याज सहित करने की निश्चित तारीख क्या होगी और धान की खरीद कब होगी? कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानती है. सभी संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया गया है. भाजपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं. भाजपा अन्दर से कमजोर पार्टी है. प्रशासनिक मशीनरी का भाजपा सरेआम दुरुपयोग कर रही है. फिर भी भाजपा सीनाजोरी क्यों करती है?

यह भी पढ़ें : मच्छरजनित रोगों से बचाव के उपाय करने में नाकाम है डबल इंजन की सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भी भाजपा वही कर रही है जो उसने पिछले चुनावों में किया. झूठ बोलना और झूठे वादे करना भाजपा नेताओं की फितरत है. भाजपा सरकार ने छह वर्षों में सिर्फ झूठे वादे किये थे और अब फिर झूठे वादे ही कर रही है. यादव ने मतदाताओं से अपील की है कि वे तीन नवम्बर 2022 को मतदान के दिन ईवीएम पर साइकिल निशान का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश, बिना उपचार अस्पताल से ना लौटे डेंगू के मरीज

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने कहा है कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा (Gokarnath Assembly) क्षेत्र के उपचुनाव में मतदाताओं को लोकतंत्र और झूठतंत्र के बीच चुनाव करना है. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार में जनता को सिर्फ महंगाई, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न ही मिला है. लोगों का जीना दूभर हो गया है. इससे निजात पाने के लिए हमें समाजवादी आंदोलन के महानायक डॉ राम मनोहर लोहिया के इस मंत्र को याद रखने के साथ व्यवहार में भी उतारना होगा कि ‘जिंदा कौमें, पांच साल इंतज़ार नहीं करती हैं.‘

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के चतुर्मुखी विकास की दिशा में प्रभावी कदम उठाए थे. शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अपराध नियंत्रण के लिए कई निर्णय लिए थे. किसान, नौजवान, छात्र, कामगार, व्यापारी, शिक्षक और महिलाओं के हित में योजनाएं चालू की थीं. कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही समाजवादी सरकार के जनहित के कामों को बर्बाद करने या उन्हें बंद कर देने में अपनी ताकत लगा दी, जो काम समाजवादी सरकार ने किए उन पर अपने नाम का ठप्पा लगा दिया. किसान को न मुफ्त बिजली मिली और न उसकी आय दोगनी हुई. झूठी उपलब्धियां गिनाने वाले यह बताना तो भूल गए कि महंगाई, बेरोजगारी से बचाने के लिए क्या कर रहे हैं और किसानों के गन्ना बकाया भुगतान ब्याज सहित करने की निश्चित तारीख क्या होगी और धान की खरीद कब होगी? कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानती है. सभी संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया गया है. भाजपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं. भाजपा अन्दर से कमजोर पार्टी है. प्रशासनिक मशीनरी का भाजपा सरेआम दुरुपयोग कर रही है. फिर भी भाजपा सीनाजोरी क्यों करती है?

यह भी पढ़ें : मच्छरजनित रोगों से बचाव के उपाय करने में नाकाम है डबल इंजन की सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भी भाजपा वही कर रही है जो उसने पिछले चुनावों में किया. झूठ बोलना और झूठे वादे करना भाजपा नेताओं की फितरत है. भाजपा सरकार ने छह वर्षों में सिर्फ झूठे वादे किये थे और अब फिर झूठे वादे ही कर रही है. यादव ने मतदाताओं से अपील की है कि वे तीन नवम्बर 2022 को मतदान के दिन ईवीएम पर साइकिल निशान का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश, बिना उपचार अस्पताल से ना लौटे डेंगू के मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.