ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले- भाजपा नकारात्मक राजनीति करने में माहिर, साजिश का देना है करारा जवाब - समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने सपा सोशल मीडिया टीम के वालंटियर और पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 11:08 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सोशल मीडिया टीम के वालंटियर और पदाधिकारी के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी मंत्र देने का काम किया. उन्होंने कहा कि भाजपा नकारात्मक राजनीति और साजिश करने में भी माहिर है. कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी सकारात्मक बातचीत को लेकर आगे बढ़ाना है और भाजपा की साजिश का करारा जवाब देते हुए अपनी बात जनता तक पहुंचानी है.


अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा नकारात्मक राजनीति करने की आदी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 80 सीटें उत्तर प्रदेश में हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी भी बड़ी है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के जाल में नहीं फंसना है. सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराने के लिए एकजुट होना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में सोशल मीडिया की बैठक को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा साजिश करने में माहिर है. भाजपा जनहित की राजनीति नहीं करती है, भाजपा का रवैया जनविरोधी है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का विकसित भारत का दावा झूठा है. भाजपा की 10 साल की सरकार में किसान की आमदनी दोगुनी नहीं हुई. बेरोजगारी भाजपा के लिए मुद्दा नहीं है. महंगाई के मुद्दे पर भाजपा क्यों नहीं चर्चा करती? पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई से सभी त्रस्त हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. बच्चियों तक की सुरक्षा नहीं है. नौजवानों के लिए रोटी-रोजगार की व्यवस्था नहीं है. हर तरफ लूट मची हुई है. थाना-तहसील से लेकर ऊपर तक बिना लेनदेन के कोई काम नहीं हो रहा है. हर तरफ अराजकता है.'

उन्होंने कहा कि 'स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य को उपलब्ध नहीं हैं. अस्पतालों में इलाज और दवा की व्यवस्था बेपटरी है. मरीजों को इधर से उधर रेफर करने के खेल में लोगों की जानें जा रही हैं. 108 और 102 डायल एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. अन्तरराष्ट्रीय स्तर की यूपी डायल 100 पुलिस सेवा को भी भाजपा ने 112 बनाकर बर्बाद कर दिया. ठंड की ठिठुरती रातों में भी गरीबों के लिए न अलाव न रैन बसेरा की व्यवस्था है. अधिकारी जश्न की तैयारियों में लगे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर करोड़ों लोगों का भरोसा है. समाजवादी पार्टी इनके हक और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पीडीए और इंडिया गठबंधन मिलकर भाजपा को सभी 80 सीटों पर पराजित करेगा.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : अखिलेश ने आमंत्रण ठुकराया तो सपा विधायक ने शामिल होने की जताई इच्छा

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले-अखिलेश यादव के रट्टू तोता हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सोशल मीडिया टीम के वालंटियर और पदाधिकारी के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी मंत्र देने का काम किया. उन्होंने कहा कि भाजपा नकारात्मक राजनीति और साजिश करने में भी माहिर है. कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी सकारात्मक बातचीत को लेकर आगे बढ़ाना है और भाजपा की साजिश का करारा जवाब देते हुए अपनी बात जनता तक पहुंचानी है.


अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा नकारात्मक राजनीति करने की आदी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 80 सीटें उत्तर प्रदेश में हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी भी बड़ी है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के जाल में नहीं फंसना है. सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराने के लिए एकजुट होना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में सोशल मीडिया की बैठक को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा साजिश करने में माहिर है. भाजपा जनहित की राजनीति नहीं करती है, भाजपा का रवैया जनविरोधी है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का विकसित भारत का दावा झूठा है. भाजपा की 10 साल की सरकार में किसान की आमदनी दोगुनी नहीं हुई. बेरोजगारी भाजपा के लिए मुद्दा नहीं है. महंगाई के मुद्दे पर भाजपा क्यों नहीं चर्चा करती? पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई से सभी त्रस्त हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. बच्चियों तक की सुरक्षा नहीं है. नौजवानों के लिए रोटी-रोजगार की व्यवस्था नहीं है. हर तरफ लूट मची हुई है. थाना-तहसील से लेकर ऊपर तक बिना लेनदेन के कोई काम नहीं हो रहा है. हर तरफ अराजकता है.'

उन्होंने कहा कि 'स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य को उपलब्ध नहीं हैं. अस्पतालों में इलाज और दवा की व्यवस्था बेपटरी है. मरीजों को इधर से उधर रेफर करने के खेल में लोगों की जानें जा रही हैं. 108 और 102 डायल एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. अन्तरराष्ट्रीय स्तर की यूपी डायल 100 पुलिस सेवा को भी भाजपा ने 112 बनाकर बर्बाद कर दिया. ठंड की ठिठुरती रातों में भी गरीबों के लिए न अलाव न रैन बसेरा की व्यवस्था है. अधिकारी जश्न की तैयारियों में लगे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर करोड़ों लोगों का भरोसा है. समाजवादी पार्टी इनके हक और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पीडीए और इंडिया गठबंधन मिलकर भाजपा को सभी 80 सीटों पर पराजित करेगा.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : अखिलेश ने आमंत्रण ठुकराया तो सपा विधायक ने शामिल होने की जताई इच्छा

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले-अखिलेश यादव के रट्टू तोता हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.