ETV Bharat / state

UP Politics : अखिलेश यादव ने कहा, प्रदेश में अराजकता फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है भाजपा - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा सरकार (UP Politics) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर अराजकता फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:04 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 'भाजपा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में अराजकता फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना है. भाजपा सरकार किसान की आय दोगुनी नहीं कर सकती, नौजवानों को रोजगार नहीं दे सकती, लेकिन भाजपा के मंत्री और उनके नेता किसानों को बीच सड़क रौंद सकते हैं. भाजपा नेता सत्ता के अहंकार में बेलगाम होते जा रहे हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि 'लखीमपुर की घटना सबको याद है. अब मेरठ में भाजपा नेता द्वारा थार गाड़ी से युवक की कुचल कर हत्या कर दी गई. इसी तरह मेरठ के परीक्षितगढ़ में स्कूटी सवार दो दोस्तों को भाजपा नेता ने कुचल दिया.' उन्होंने कहा कि 'सत्ता संरक्षित दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. कन्नौज में सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए गई राजस्व टीम पर पथराव किया गया, इसमें कई राजस्व कर्मी घायल हो गए हैं. इससे पहले कन्नौज में प्रशासन और भाजपा नेताओं के कारण शाक्य समाज के एक व्यक्ति की हत्या हो गई. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार में लगातार प्रशासन खुद साजिश करके हत्याएं और हमले करवाता है. भाजपा नेताओं के गुंडे गुंडागर्दी करते हैं और उस गुंडागर्दी को प्रशासन अपनी मूक सहमति देता है. अभी पिछले दिनों ही जब एक यज्ञ में भाग लेने पर ऐसे ही अभद्र आचरण का प्रदर्शन भाजपाइयों ने किया था.'


उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है. पुलिस तंत्र को सक्रिय करने के लिए समाजवादी सरकार में जो कदम उठाए गए उन्हें भाजपा सरकार में बर्बाद कर दिया गया. समाजवादी पार्टी के जौनपुर से विधायक लकी यादव के करीबी को गोली मारी गई. झांसी में 30 वर्षीय व्यापारी की सिर कूच कर हत्या कर दी गई. हालत यह है कि पुलिस को चोर भी खुली चुनौती देने लगे हैं. गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक व्यापारी की दुकान में 9वीं बार चोरी हुई. अभी 26 जनवरी को चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया. दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक रात में पांच घरों में चोरी हो गई. ये घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में भाजपा राज में किसी का जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है. भाजपा नेता ही जब अपराधों में संलिप्त हों तो फिर पुलिस तंत्र क्या करें? प्रशासन का राजनैतिक दुरूपयोग कर भाजपा इतिहास में एक काला अध्याय लिख रही है. जनता इससे अब छुटकारा चाहती है.'

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : मुख्यमंत्री ने गठित की रिटायर्ड अफसरों व शिक्षाविदों की खास टीम, कही ये बातें

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 'भाजपा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में अराजकता फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना है. भाजपा सरकार किसान की आय दोगुनी नहीं कर सकती, नौजवानों को रोजगार नहीं दे सकती, लेकिन भाजपा के मंत्री और उनके नेता किसानों को बीच सड़क रौंद सकते हैं. भाजपा नेता सत्ता के अहंकार में बेलगाम होते जा रहे हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि 'लखीमपुर की घटना सबको याद है. अब मेरठ में भाजपा नेता द्वारा थार गाड़ी से युवक की कुचल कर हत्या कर दी गई. इसी तरह मेरठ के परीक्षितगढ़ में स्कूटी सवार दो दोस्तों को भाजपा नेता ने कुचल दिया.' उन्होंने कहा कि 'सत्ता संरक्षित दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. कन्नौज में सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए गई राजस्व टीम पर पथराव किया गया, इसमें कई राजस्व कर्मी घायल हो गए हैं. इससे पहले कन्नौज में प्रशासन और भाजपा नेताओं के कारण शाक्य समाज के एक व्यक्ति की हत्या हो गई. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार में लगातार प्रशासन खुद साजिश करके हत्याएं और हमले करवाता है. भाजपा नेताओं के गुंडे गुंडागर्दी करते हैं और उस गुंडागर्दी को प्रशासन अपनी मूक सहमति देता है. अभी पिछले दिनों ही जब एक यज्ञ में भाग लेने पर ऐसे ही अभद्र आचरण का प्रदर्शन भाजपाइयों ने किया था.'


उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है. पुलिस तंत्र को सक्रिय करने के लिए समाजवादी सरकार में जो कदम उठाए गए उन्हें भाजपा सरकार में बर्बाद कर दिया गया. समाजवादी पार्टी के जौनपुर से विधायक लकी यादव के करीबी को गोली मारी गई. झांसी में 30 वर्षीय व्यापारी की सिर कूच कर हत्या कर दी गई. हालत यह है कि पुलिस को चोर भी खुली चुनौती देने लगे हैं. गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक व्यापारी की दुकान में 9वीं बार चोरी हुई. अभी 26 जनवरी को चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया. दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक रात में पांच घरों में चोरी हो गई. ये घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में भाजपा राज में किसी का जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है. भाजपा नेता ही जब अपराधों में संलिप्त हों तो फिर पुलिस तंत्र क्या करें? प्रशासन का राजनैतिक दुरूपयोग कर भाजपा इतिहास में एक काला अध्याय लिख रही है. जनता इससे अब छुटकारा चाहती है.'

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : मुख्यमंत्री ने गठित की रिटायर्ड अफसरों व शिक्षाविदों की खास टीम, कही ये बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.