लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party national president Akhilesh Yadav) ने कहा है कि 'भाजपा लगातार पिछड़ों और दलितों को दिए जा रहे आरक्षण पर हमला कर कमजोर कर रही है. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्तियों में आरक्षण की अनदेखी की गई. कई विश्वविद्यालयों में पिछड़ों का हक मारा गया. पिछड़ों को मान-सम्मान और हक देने को लेकर भाजपा की नीयत कभी ठीक नहीं रही है. भाजपा आरक्षण के खिलाफ राजनीति कर रही है.'
अखिलेश यादव ने कहा कि 'देश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैम्पस खोलने की तैयारी हो रही है. इससे देश के छात्र-छात्राएं कितना लाभाविन्त होंगे यह तो समय बताएगा. किन्तु यह निश्चित है कि इनमें आरक्षण जैसी कोई व्यवस्था नहीं होगी. भाजपा अपने राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए पिछड़ों के साथ रहने का दिखावा कर रही है. भाजपा सत्ता पाने के बाद धोखा दे देती है. भाजपा के धोखे और छलावा को पिछड़े और दलित समझ चुके हैं. समय आने पर इस धोखे का जवाब देंगे. देश और प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जब आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है तो भला विदेशी विश्वविद्यालयों के कैम्पस में दलित, पिछड़े, आदिवासी अध्यापकों और विद्यार्थियों को क्या मान-सम्मान और स्थान मिलेगा? अच्छा होता भारत के प्रतिष्ठित संस्थाओं के कैम्पस विदेशों में भी खोलने का प्रयास किया जाता. उत्तर प्रदेश में कोई एक नहीं कई उदाहरण हैं जब भाजपा की सरकार ने पिछड़ों का हक मारा है. पुलिस भर्ती में आरक्षण की गलत व्याख्या कर सैकड़ों नौजवानों को नौकरी से वंचित कर दिया. 69 हजार शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर आरक्षण का घोटाला किया. भाजपा सरकार की नीयत पिछड़े और दलितों को हक और अधिकार देने के बजाए उन्हें दबाए रखने की है.'
उर्स के लिए भेजी चादर : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811 सालाना उर्स के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अजमेर शरीफ़ के लिए चादर रवाना की. सालाना उर्स 29 जनवरी को दरबार ख्वाजा साहब में पेश होगी. अखिलेश यादव ने मुबारकवाद देते हुए प्रदेश के विकास, सद्भाव और सौहार्द की कामना की है. उन्होंने कहा 'सूफी, संतों ने हमें मिल जुल कर रहने और परस्पर एक दूसरे के धर्म का सम्मान करने की सीख दी है.' उन्होंने कहा कि 'मुलायम सिंह यादव ने अजमेर शरीफ़ चादर भेजने की परम्परा को शुरू की थी. जिसके बाद से हर वर्ष सालाना उर्स के मौके पर समाजवादी पार्टी की तरफ से चादर भेजी जाती रही है.'
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ा खेल, अधिकारियों ने फर्जी किसान बनाकर हड़पे 33 लाख