ETV Bharat / state

सपा ने लगाए गंभीर आरोप, कहा, भाजपा रामपुर में फर्जी आधार कार्ड के जरिए मतदाता सूची में जुड़वा रही नाम - समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र चौधरी (National General Secretary Rajendra Chaudhary) ने एक बार फिर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. राजेंद्र चौधरी ने शनिवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करके रामपुर में भाजपा की ओर से धांधली किए जाने का आरोप लगाया है.

a
a
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 4:05 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र चौधरी (National General Secretary Rajendra Chaudhary) ने एक बार फिर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. राजेंद्र चौधरी ने शनिवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करके रामपुर में भाजपा की ओर से धांधली किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रामपुर में भाजपा फर्जी आधार कार्ड के जरिए मतदाता सूची में नाम जुड़वा रही है. इससे मतदान प्रभावित होगा.

राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि रामपुर विधान निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 में पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला, सीओ सिटी अनुज पहलवान, पुलिस कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी व पुलिस थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पचौरी को तत्काल प्रभाव से जनपद रामपुर से बाहर स्थानान्तरित किए जाने की हम मांग करते हैं. उनका आरोप है कि भाजपा द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बड़ी संख्या में फर्जी मतदान करने की तैयारी है, साथ ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, शुभचिंतकों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र चौधरी

मतदान से रोकने व मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा मुस्लिम मतदाताओं में मतदाता पर्ची न बांटने देने की तैयारी है. भारी संख्या में अर्धसैनिक बल, पुलिस बल द्वारा मुस्लिम बहुल इलाकों में गश्त करके मुस्लिम मतदाताओं में दहशत फैला रहे हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देशों व मानकों के विपरीत बड़ी संख्या में सम्पूर्ण रामपुर क्षेत्र में अर्धसैनिक बल व पुलिस बल तैनात करने, प्रत्येक चौराहे पर लोगों को मतदान करने से रोकने की तैयारी की जा रही है, इसलिए समाजवादी पार्टी मांग करती है कि इस चुनाव को निष्पक्ष कराया जाए. अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए, ताकि लोकतांत्रिक तरीके से बेहतर मतदान हो सके.

यह भी पढ़ें : यूपी कोऑपरेटिव बैंक में लगी आग, कर्मचारियों ने हैकर्स के साथ 146 करोड़ उड़ाने का किया था प्रयास

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र चौधरी (National General Secretary Rajendra Chaudhary) ने एक बार फिर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. राजेंद्र चौधरी ने शनिवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करके रामपुर में भाजपा की ओर से धांधली किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रामपुर में भाजपा फर्जी आधार कार्ड के जरिए मतदाता सूची में नाम जुड़वा रही है. इससे मतदान प्रभावित होगा.

राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि रामपुर विधान निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 में पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला, सीओ सिटी अनुज पहलवान, पुलिस कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी व पुलिस थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पचौरी को तत्काल प्रभाव से जनपद रामपुर से बाहर स्थानान्तरित किए जाने की हम मांग करते हैं. उनका आरोप है कि भाजपा द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बड़ी संख्या में फर्जी मतदान करने की तैयारी है, साथ ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, शुभचिंतकों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र चौधरी

मतदान से रोकने व मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा मुस्लिम मतदाताओं में मतदाता पर्ची न बांटने देने की तैयारी है. भारी संख्या में अर्धसैनिक बल, पुलिस बल द्वारा मुस्लिम बहुल इलाकों में गश्त करके मुस्लिम मतदाताओं में दहशत फैला रहे हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देशों व मानकों के विपरीत बड़ी संख्या में सम्पूर्ण रामपुर क्षेत्र में अर्धसैनिक बल व पुलिस बल तैनात करने, प्रत्येक चौराहे पर लोगों को मतदान करने से रोकने की तैयारी की जा रही है, इसलिए समाजवादी पार्टी मांग करती है कि इस चुनाव को निष्पक्ष कराया जाए. अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए, ताकि लोकतांत्रिक तरीके से बेहतर मतदान हो सके.

यह भी पढ़ें : यूपी कोऑपरेटिव बैंक में लगी आग, कर्मचारियों ने हैकर्स के साथ 146 करोड़ उड़ाने का किया था प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.