लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सुबह 11 बजे से शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो गई. तमाम नेता पार्टी कार्यालय से बाहर निकल चुके हैं. वहीं पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यालय के अंदर ही मौजूद हैं. कार्यकारिणी की बैठक में किन-किन बातों पर चर्चा हुई, इसे लेकर अखिलेश यादव शाम चार बजे पत्रकार वार्ता करेंगे.
पार्टी के नेताओं की मानें तो विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर खास तौर पर अभी से तैयारी करने के लिए सपा मुखिया की तरफ से निर्देशित किया गया है. पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश का पालन करेंगे और अभी से जनता के बीच जाकर पार्टी को मजबूत करेंगे.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. कैसे सरकार की गलत नीतियों और भाजपा के कुकर्मों को जनता के बीच ले जाया जाए, इसे लेकर बात हुई. लोगों को पार्टी से जोड़ने की बात की गई है.राज्यसभा चुनाव और किसे राज्यसभा भेजना है, इसे लेकर फिलहाल कोई बात नहीं हुई है.
-राजीव राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता, सपा
ये भी पढ़ें: लखनऊ में मिला दूसरा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज