लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को विधान परिषद सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों पर चर्चा की. ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप से खास बातचीत की. समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने कहा कि "आज की बैठक महत्वपूर्ण थी. इसमें यह निर्णय लिया गया है कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करना है. यह लोग चाहे जितनी गुंडागर्दी कर ले, अब जनता और समाजवादी पार्टी मिलकर इन को हटाने का काम करेगी." वहीं अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकियों पर हुई कार्रवाई को लकेर दिए बयान पर राज्यपाल कश्यप ने चुप्पी साध ली.
'जनता भी तैयार, भाजपा को सत्ता से हटाएगी'
राजपाल कश्यप ने कहा - "समाजवादी पार्टी ने रणनीति बनाई है कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर करेंगे जनता तैयार है. जनता विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. जैसे ही 22 में चुनाव होगा वैसे ही अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. भाजपा सरकार में महंगाई, गुंडागर्दी, बेरोजगारी बढ़ी है और लोकतंत्र का भी अपहरण करने का काम भाजपा कर रही है. भारतीय जनता पार्टी का नंगा नाच सभी देख रहे हैं. यह लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. भगवान राम के नाम का भी चंदा खा रहे हैं." उन्होंने कहा कि "कोरोना महामारी के दौरान जनता ने भी सरकार की विफलताओं को देख लिया है. न आक्सीजन मिला न ही दवाई. लोग तड़प-तड़प कर मरे हैं. आज पूरे उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. लोग परेशान हैं और बीजेपी अपना जश्न मना रही है."
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गुंडागर्दी का प्रयोग पहले अपने जिले में करते हैं, फिर पूरे प्रदेश में लागू करते हैंः अखिलेश
15 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेगी सपा
15 जुलाई को होने वाले प्रोटेस्ट को लेकर सपा एमएलसी राजपाल कश्यप कहते हैं कि "अखिलेश यादव की पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव है. हर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन रहेंगे और प्रदर्शन करेंगे और सभी तहसीलों पर कार्यकर्ता अखिलेश यादव बनकर लड़ाई लड़ने का काम करेगा." 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किन मुद्दों को लेकर जाएगी इस सवाल पर राजपाल कश्यप कहते हैं कि "समाजवादी पार्टी विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगा. भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया है. उत्तर प्रदेश में जो काम दिख रहे हैं वह कैसा तो सरकार में हुए हैं. समाजवादी पार्टी ने काम किया है और बीजेपी ने कारनामे किए हैं और उनके कारनामों में महंगाई, बेरोजगारी और गुंडागर्दी शामिल है."
'भाजपा सरकार में गुंडागर्दी महंगाई बढ़ी'
सपा एमएलसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "भाजपा के विधायक थानेदार की कुर्सी पर बैठ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं है. लोगों के ऊपर लाठी चला कर अत्याचार किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी 15 जुलाई को किसानों, नौजवानों और छात्रों के मुद्दे पर या जितने भी स्थानीय मुद्दे हैं उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने जो गुंडागर्दी पंचायत चुनाव के दौरान की है उनके खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे."
इसे भी पढ़ें- सरकारी मशीनरी से कराया गया ब्लॉक प्रमुख पदों पर कब्जा, जनादेश का अपमान: अखिलेश यादव
अखिलेश के पुलिस पर भरोसा न करने के बयान पर साधी चुप्पी
अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकियों पर हुई कार्रवाई को लेकर वायरल हो रहे वीडियो और उसमें पुलिस पर भरोसा न होने के सवाल पर समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने सीधा जवाब नहीं दिया. वह इधर उधर की बात की बात करने लगे. राजपाल कश्यप ने ईटीवी भारत के सवाल से किनारा किया. वह एटीएस की कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर कुछ भी नहीं बोले और कैमरे से हट गए.