ETV Bharat / state

UP Election 2022: जानिए समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में क्या होगा? - Samajwadi Party

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर समाजवादी पार्टी जनता और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर अपना घोषणा पत्र तैयार कर रही है. आइए जानते हैं कि सपा के घोषणा पत्र में क्या है.

समाजवादी पार्टी.
समाजवादी पार्टी.
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 4:53 PM IST

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में एक बार सत्ता हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) हर स्तर प्रयास कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक तरफ जहां रथ यात्रा निकालकर लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं, घोषणापत्र तैयार करने में भी पार्टी नेतृत्व पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. कई रणनीतिकारों से बातचीत करते हुए घोषणा पत्र में तमाम खास मुद्दे शामिल किए जा रहे हैं, जो लोगों को समाजवादी पार्टी की तरफ आकर्षित कर कर सकें. आइए जानते हैं सपा अपने घोषणा पत्र में कौन से मुद्दे शामिल कर रही है.

सपा तैयार कर रही घोषणा पत्र.

जनता से लेकर कार्यकर्ताओं तक से लिया फीडबैक
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता, कार्यकर्ता, जिला स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर पर फीडबैक लिया गया है. जनता की बेसिक डिमांड क्या है, जिन्हें अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जा सके और जनता का साथ मिले, इस पर पूरा ध्यान दिया गया है. समाजवादी पार्टी के रणनीतिकारों के स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार महंगाई को कम करने, किसानों को उनकी उपज का 2 गुना मूल्य देने, युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी समाप्त करने को लेकर कई कदम उठाए जाने की बात समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही जा रही है.

घोषणापत्र में 300 यूनिट बिजली फ्री!
समाजवादी पार्टी अपने घोषणापत्र में 300 यूनिट बिजली फ्री, युवाओं को लैपटॉप, विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने के वादे शामिल किए जाएंगे. इसके अलावा महिलाओं को पेंशन और तमाम अन्य महत्वपूर्ण लोकलुभावन वायदों को शामिल करने की बात कही जा रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जाम लगने वाले शहरों में फ्लाईओवर की संख्या बढ़ाने, सभी गांवों को पक्की सड़क मार्ग से जोड़ने की बात भी घोषणा पत्र में शामिल हो सकती है. वहीं, पूर्वांचल में इंसेफलाइटिस को पूरी तरह से समाप्त किए जाने को लेकर चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने की बात भी है.

इसे भी पढ़ें-पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी: सीएम योगी

इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रति किसानों की नाराजगी का फायदा उठाने के लिए और किसानों को आकर्षित करने के लिए भी समाजवादी पार्टी तमाम स्तर पर प्रयास कर रही है. ऐसे में सपा अपने घोषणा पत्र में गन्ने का बकाया भुगतान सरकार बनते ही, गन्ना, धान और गेहूं का समर्थन मूल्य किसान की लागत मूल्य से दोगुना करने सहित तमाम आकर्षित करने वाले मुद्दे घोषणापत्र में शामिल करने की तैयारी की जा रही है.

सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यानः फखरुल हसन
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बताया कि पार्टी युवाओं, महिलाओं, किसानों और नौजवानों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपने घोषणा पत्र में तमाम प्रमुख वादे शामिल करने जा रही है. जिसमें 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से पहले ही कही जा चुकी है. युवाओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन देने की बात भी है. इसके साथ ही महंगाई को कम करने को लेकर हम राज्य स्तर पर क्या कुछ बेहतर कर सकते हैं, ये बात भी शामिल की जाएगी. पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने की बात भी हम अपने घोषणापत्र में करेंगे. इसके अलावा अन्य तमाम वादे जो जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करेंगे, उन्हें शामिल करते हुए घोषणापत्र तैयार करने का काम किया जा रहा है.

2022 का विधानसभा चुनाव सपा के लिए महत्वपूर्णः राजनीतिक विश्लेषक
राजनीतिक विश्लेषक प्रमोद गोस्वामी कहते हैं कि 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी हर स्तर पर अपनी तैयारी कर रही है और घोषणा पत्र को लेकर काफी गंभीरता से विचार कर रही है. पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के स्तर पर लगातार इस पर काम हो रहा है कि किन प्रमुख चीजों को शामिल किया जाए. उन्होंने बताया कि फ्री बिजली, युवाओं को लैपटॉप और स्मार्टफोनस किसानों को उनकी उपज का 2 गुना मूल्य देने सहित तमाम प्रमुख वादे हैं, जो समाजवादी पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करके जनता से आशीर्वाद मांगने का काम करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में एक बार सत्ता हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) हर स्तर प्रयास कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक तरफ जहां रथ यात्रा निकालकर लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं, घोषणापत्र तैयार करने में भी पार्टी नेतृत्व पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. कई रणनीतिकारों से बातचीत करते हुए घोषणा पत्र में तमाम खास मुद्दे शामिल किए जा रहे हैं, जो लोगों को समाजवादी पार्टी की तरफ आकर्षित कर कर सकें. आइए जानते हैं सपा अपने घोषणा पत्र में कौन से मुद्दे शामिल कर रही है.

सपा तैयार कर रही घोषणा पत्र.

जनता से लेकर कार्यकर्ताओं तक से लिया फीडबैक
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता, कार्यकर्ता, जिला स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर पर फीडबैक लिया गया है. जनता की बेसिक डिमांड क्या है, जिन्हें अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जा सके और जनता का साथ मिले, इस पर पूरा ध्यान दिया गया है. समाजवादी पार्टी के रणनीतिकारों के स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार महंगाई को कम करने, किसानों को उनकी उपज का 2 गुना मूल्य देने, युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी समाप्त करने को लेकर कई कदम उठाए जाने की बात समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही जा रही है.

घोषणापत्र में 300 यूनिट बिजली फ्री!
समाजवादी पार्टी अपने घोषणापत्र में 300 यूनिट बिजली फ्री, युवाओं को लैपटॉप, विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने के वादे शामिल किए जाएंगे. इसके अलावा महिलाओं को पेंशन और तमाम अन्य महत्वपूर्ण लोकलुभावन वायदों को शामिल करने की बात कही जा रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जाम लगने वाले शहरों में फ्लाईओवर की संख्या बढ़ाने, सभी गांवों को पक्की सड़क मार्ग से जोड़ने की बात भी घोषणा पत्र में शामिल हो सकती है. वहीं, पूर्वांचल में इंसेफलाइटिस को पूरी तरह से समाप्त किए जाने को लेकर चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने की बात भी है.

इसे भी पढ़ें-पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी: सीएम योगी

इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रति किसानों की नाराजगी का फायदा उठाने के लिए और किसानों को आकर्षित करने के लिए भी समाजवादी पार्टी तमाम स्तर पर प्रयास कर रही है. ऐसे में सपा अपने घोषणा पत्र में गन्ने का बकाया भुगतान सरकार बनते ही, गन्ना, धान और गेहूं का समर्थन मूल्य किसान की लागत मूल्य से दोगुना करने सहित तमाम आकर्षित करने वाले मुद्दे घोषणापत्र में शामिल करने की तैयारी की जा रही है.

सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यानः फखरुल हसन
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बताया कि पार्टी युवाओं, महिलाओं, किसानों और नौजवानों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपने घोषणा पत्र में तमाम प्रमुख वादे शामिल करने जा रही है. जिसमें 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से पहले ही कही जा चुकी है. युवाओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन देने की बात भी है. इसके साथ ही महंगाई को कम करने को लेकर हम राज्य स्तर पर क्या कुछ बेहतर कर सकते हैं, ये बात भी शामिल की जाएगी. पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने की बात भी हम अपने घोषणापत्र में करेंगे. इसके अलावा अन्य तमाम वादे जो जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करेंगे, उन्हें शामिल करते हुए घोषणापत्र तैयार करने का काम किया जा रहा है.

2022 का विधानसभा चुनाव सपा के लिए महत्वपूर्णः राजनीतिक विश्लेषक
राजनीतिक विश्लेषक प्रमोद गोस्वामी कहते हैं कि 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी हर स्तर पर अपनी तैयारी कर रही है और घोषणा पत्र को लेकर काफी गंभीरता से विचार कर रही है. पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के स्तर पर लगातार इस पर काम हो रहा है कि किन प्रमुख चीजों को शामिल किया जाए. उन्होंने बताया कि फ्री बिजली, युवाओं को लैपटॉप और स्मार्टफोनस किसानों को उनकी उपज का 2 गुना मूल्य देने सहित तमाम प्रमुख वादे हैं, जो समाजवादी पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करके जनता से आशीर्वाद मांगने का काम करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.