लखनऊः समाजवादी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. मंगलवार से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चार-चार जिलों के कार्यकर्ताओं को बुलाकर प्रत्याशियों के बारे में राय लेनी शुरू कर दी है. बुधवार को भी अखिलेश यादव ने चार जिलों के कार्यकर्ताओं को प्रत्याशियों की राय लेने के लिए बुलाया है.
इसे भी पढ़ें- नामांकन के बाद ये बसपा प्रत्याशी बोले- 'बाहरी नेताओं से इस सीट को मुक्त कराएंगे'
विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा की तैयारी शुरू
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने जा रहे हैं. सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए समाजवादी पार्टी ने तेजी पकड़ ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रत्याशियों के चयन के लिए आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बाराबंकी और सिद्धार्थनगर जिले के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में अखिलेश यादव ने प्रत्याशियों के बारे में राय लेकर उन्हें चुनावी मुद्दों के बारे में सचेत किया साथ ही चुनावी रणनीति भी साझा की.
उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई. बैठक में प्रत्याशियों के चयन के बारे में चर्चा की गई. साथ ही चुनावी मुद्दों के बारे में सचेत किया गया.
-शंखलाल मांझी, पूर्व मंत्री