शाहजहांपुर: पूर्व सपा विधायक रोशनलाल वर्मा की बिल्डिंग पर योगी सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया था. सोमवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शाहजहांपुर पहुंचा. दल ने गिराई गई बिल्डिंग का जायजा लिया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.
शाहजहांपुर में राजपाल कश्यप ने कहा कि उनके घरों में तोड़फोड़ की जा रही है. इसे समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. जहां भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने कार्रवाई की है. बदले की भावना से योगी सरकार काम कर रही है. इस मामले को विधानसभा, संसद और कोर्ट तक ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर ध्यान दें अफसर: सीएम योगी
21 अप्रैल 2022 को सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा की बिल्डिंग को सरकारी जमीन बताते हुए गिरा दिया गया था. इस मामले को लेकर शाहजहांपुर में सपा प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, पूर्व एमएलसी शशांक यादव समेत 9 सदस्य शामिल थे. इस दल ने गिरी हुई बिल्डिंग का जायजा लिया और पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा से बात की. इसके बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप