लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापाक मुलायम सिंह की बात नहीं सुनी गई. मुलायम सिंह ने अपने बेटे अखिलेश से छोटी बहू अपर्णा यादव के लिए संभल से टिकट देने की मांग की थी. उन्होंने साफ लहजे में कहा था कि संभल की टिकट के बारे में एक बार विचार कर लें.
समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को चार अन्य सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. इस सूची के आने से पहले संभल सीट पर प्रत्याशी के नाम का इंतजार था. सूची के आने के साथ ही यह पता चल गया है कि संभल की सीट से अपर्णा यादव को टिकट नहीं दिया गया है. इससे यह साफ हो गया है कि मुलायम सिंह की बात अखिलेश ने नहीं मानी.
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. इस पांचवीं सूची में चार सीटों पर नाम जारी किए गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री शफीकुर्हमान बरक को संभल से प्रत्याशी बनाया है. गोंडा लोकसभा सीट पर अखिलेश सरकार में मंत्री रहे विनोद उर्फ पंडित सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि बाराबंकी सुरक्षित सीट पर राम सागर रावत और कैराना सीट पर रालोद से सपा में आई सांसद तबस्सुम हसन को प्रत्याशी बनाया गया है.
मुलायम सिंह यादव आज शुक्रवार को दोपहर में अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचने के लगभग एक घंटे बाद पहुंचे. जब वह कार्यालय में मौजूद थे उसी दौरान संभल लोकसभा सीट पर सपा के टिकट से शफीकुर्हमान बरक को प्रत्याशी बनाए जाने का एलान किया गया. सूची सार्वजनिक होते ही मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यालय से बाहर चले गए.
पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को बेहद सख्त माहौल रहा. किसी भी मीडियाकर्मी को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की संभल सीट को लेकर शुक्रवार को भी बात हुई है. जब बात नहीं बनी तो मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यालय छोड़कर घर चले गए.