लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान स्थल पर 25 लोगों की मौत को विचलित करने वाली घटना बताया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार किया गया है. यह घटना निंदनीय है,इस मामले में सरकार अपने दाग नहीं बचा सकती. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अब यह बात साफ हो गई है कि 16 लाख की दलाली खाकर सत्ता दल के बड़े लोगों ने 25 जिंदगियां निकलने वाली मौत की छत का टेंडर किया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिलालेख पर मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री का नाम अंकित है. भाजपा सरकार के इस जानलेवा अपराध को जनता कभी माफ नहीं करेगी.
10 सदस्यीय जांच कमेटी गठित
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि गाजियाबाद के मुरादनगर की दर्दनाक घटना की जांच के लिए समाजवादी पार्टी की 10 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. यह जांच कमेटी गुरुवार को मुरादनगर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देगी.
प्रदेश के सभी जनपदों में मनाई जाएगी विवेकानंद जयंती
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को प्रत्येक जनपद में मनाए जाने का आह्वान किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जनपद में समाजवादी पार्टी के नौजवान संबंधित मुद्दों पर सार्वजनिक पर चर्चा और गोष्ठियों का आयोजन करेंगे. भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, आज जिस तरह से महंगी शिक्षा और रोजगार की समस्या है उससे सभी त्रस्त हैं. भाजपा सत्ता में नौजवानों को हर वर्ष 2 करोड देने के वायदे के साथ सत्ता में आई थी, पर आज देश का नौजवान अपने को ठगा महसूस कर रहा है.