लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर भाजपा सरकार की अकर्मण्यता से जनता परेशान है. इस संबंध में कोई भी स्पष्ट नीति नहीं है, जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल है. सरकार का टीका उत्सव कहां मनाया जा रहा है, गांव के लोग उसे ढूंढ रहे हैं.
सभी नागरिकों को हो निशुल्क टीकाकरण
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बात पर लगातार जोर देती आई है कि मुख्यमंत्री इधर-उधर की बयानबाजी करना बंद करें और भाजपा सरकार का पूरा ध्यान टेस्टिंग और वैक्सीन पर लगे इस संबंध में तेजी से काम होना चाहिए. समाजवादी पार्टी की मांग है कि सभी नागरिकों को निशुल्क टीकाकरण का लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए विदेश से भी वैक्सीन मंगवाई जाए और देश में वैक्सीन उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जाए. सभी युवाओं और बच्चों के लिए भी टीके की व्यवस्था पर अभी से ध्यान दिया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-सभी के लिए खुले ईदगाह के दरवाजे, पहला धार्मिक स्थल बना वैक्सीनेशन सेंटर
जनता को गुमराह करने की आदत से बाज आए भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जो जनता को गुमराह करने की आदत है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में भाजपा को अपनी इस आदत से बाज आना चाहिए, जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिले. इसके साथ ही सभी युवाओं और बच्चों के लिए भी टीके की व्यवस्था पर अभी से ध्यान दिया जाना चाहिए.
प्रदेश की योगी सरकार के पंचायत चुनाव में टीचरों की बड़ी संख्या में मौत को नकारने पर सपा मुखिया ने ऐसे मृतकों की संख्या व मृतकों के परिजनों से वार्ता शुरू कर दी है. इसी क्रम में गुरुवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर के मृतक अम्रत वाल्मीकि के परिवार से टेलीफोन पर वार्ता कर समस्त जानकारी लेकर इस दुख की घड़ी में उनके साथ हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया है.