लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं. आवेदन 19 अक्टूबर से लिए जाएंगे. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2021 है. पार्टी की टिकट के लिए आवेदन सपा मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में जमा होंगे. हालांकि जहां विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं, उन क्षेत्रों से तथा वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लिए जाएंगे.
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आवेदन 19 अक्टूबर यानि सोमवार से मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि टिकट के दावेदारों को आवेदन करने के लिए पार्टी ने तीन माह से ज्यादा का वक्त निर्धारित किया है. उन्होंने बताया कि आवेदन की आखिरी तिथि 26 जनवरी 2021 है. आवेदन राज्य मुख्यालय 19 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में जमा होंगे.
समाजवादी पार्टी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. फिलहाल समाजवादी पार्टी ब्लाॅक और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती करने के लिए तैयारियों में जुटा है. इसके अलावा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिये जनसंपर्क तेज करने को कहा है.